MP NEWS24-भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित सेवा और समर्पण अभियान के निमित्त सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण जिले भर के युवा कार्यकर्तागण सम्मिलित हुए और 78 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीपसिंहजी शेखावत, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. तेजबहादुसिंह चौहान, जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता रघुवंशी, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय, श्रीमती विमला चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सीएम अतुल, राजेश धाकड़, सज्जनसिंह शेखावत, अश्विन डिंडोरकर, ओपी गेहलोत, साहिल शर्मा, श्रीमती साधना जैन आदि वरिष्ठगण उपस्थित थे।कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए श्री बोरमुण्डला ने रक्तदान की उपयोगिता एवं आगामी 7 अक्टुबर तक चलने वाले कार्यक्रमो के बारे में मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी रक्तादन नरेन्द्रप्रतापसिंह चौहान ने किया एवं आभार जिला महामंत्री रितेश जैन चांदीवाला ने माना।
इस अवसर पर युवा मोर्चा से जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, उमेश जाट, राजू चौधरी, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश चौहान, छोटे मल्लाह, हरिकिशन लोहरवाड, विजय पटेल, नरेन्द्र सेंगर, रविराज राणावत, विनोद प्रजापत, हार्दिकसिंह बैंस, विशाल रघुवंशी, गोपाल सोलंकी, चेतन राठौर, राजु सिसोदिया, राजेन्द्र डाबी, आदित्य रघुवंशी, कार्तिक ठाकुर, राहुल पोरवाल, लक्की गुर्जर, रविन्द्र राणावत, कार्तिक विजयवर्गीय, गोपाल धाकड, अर्पित मोदी, अमित जाट, पुष्पेन्द्र सोलंकी, रूपम ठाकुर, अंकुर साहनी, राहुल गढ़वाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment