MP NEWS24- खाचरौद विकासखण्ड के 87 हितग्राहियों को 2 करोड रूपये की अनुग्रह राशि संबल योजना में हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की गई है।यह जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सोमवार को ऑनलाईन खातों में राशि ट्रांसफर की गई है।
गुर्जर ने बताया कि आकस्मिक, दुर्घटनाओं में क्षैत्र के जिन लोगों की अकस्मात मृत्यु हो गई थी उन पात्र परिवारों के आश्रित को परिवार के भरण पोषण के लिए शासन की संबल योजना अन्तर्गत राशि प्रदान करने हेतू ग्रामीण क्षैत्र के प्रस्ताव जनपद पंचयात के माध्यम से शासन को स्वीकृति हेतू भेजे गए थे शासन द्वारा क्षेत्र के पात्र 13 हितग्राहियों को 4-4 लाख रूपये के मान से 52 लाख रूपये तथा 74 हितग्राहियों को 2-2 लाख रूपये के मान से एक करोड 48 लाख रूपये इस प्रकार कुल दो करोड रूपये की राशि संबल योजना अन्तर्गत स्वीकृत हुई थी जिनके खातों में आज ऑनलाईन राशि ट्रांसफर की गई है।
इन हितग्राहियों को मिलेगी 2-2 लाख रूपये की राशि
74 परिवारों को मिलेगी 1 करोड 48 लाख की राशि
गुर्जर ने बताया कि जिन गांव के हितग्राही की राशि स्वीकृत हुई है उनमें अशोक शंकर नंदियासी, सोहन बाई भुंवासा, मनोहर सिंह भुंवासा, जगदीश चन्द्रवंशी चांपाखेडा, सत्यनारायण रमेश भुंवासा, राधेश्याम चिरोला, पार्वती बाई चांपाखेडा, सुनीता बाई पानवासा, शांतिलाल धानका कमठाना, पप्पु बाई रतन्याखेडी, कचरूलाल फर्नाखेडी, मोहन बाई टकरावदा, अमर नाथ नायन, मंजु कुमारी लुसडावन, विक्रम मांगीलाल अमलावदिया, प्रभुलाल बेहलोला, समरथ बुरानाबाद, पप्पु बाई गिन्दवानिया, बंशीलाल खामरिया, श्यामलाल अलसी, तुफान सिंह रिंगनिया, भंवरसिंह खेडावदा, कैलाश अजीमाबाद पारदी, भुपेन्द्र सिंह भुंवासा, जगदीश पुनाजी बैरछा, रेशम कंवर फर्नाखेडी, कृष्णा मडावदा, तेजाराम संदला, लिला बाई झिरमिरा, तोलाराम पांचाल बनवाडा, श्रवण दास बेडावन्या, कैलाश पाटीदार पाडसुत्या, गोपाल टेलर नावटिया, प्रवीण कुमार चिरोला, ईश्वर सिंह नंदवासला, जितेन्द्र दास कमठाना, प्रकाशी बाई अटलावदा, बालू चन्द्रवंशी नावटिया, गोविन्द अमरजी बरलई, राधेश्यामलाल बडागांव, शंकरलाल भाटखेडी, दशरथ अमलावदिया, रामेश्वर कालुराम बागेडी, भौमसिंह गुर्जर बरखेडा जावरा, कन्हैयालाल कंचनखेडी, प्रकाशजी गिदगढ, लीला बाई मोकडी, गोपाल बरथुन, रामेश्वरदास फर्नाखेडी, शब्बीर हुसैन खेडावदा, मोहनलाल भीलसुडा, बलवंत सिंह पानवासा, बासू बाई लेकोडिया टांक, रेखा कुंवर तंवर लेकोडिया टांक, ईश्वरलाल बडागांव, राम मेहता नागझिरी, मायाराम झांझाखेडी, कालू जी करनावद, दशरथ पिपल्या डाबी, दुलेसिंह गुरला, बाबुलाल करोंदिया, कला बाई बेडावन, मेहरबान सिंह करोंदिया, किशोर भेरूलाल निम्बोदिया कलां, जगदीश सरवना उन्हेल, भमर बाई पिपल्या डाबी, कृष्णा कुंवर पिपलोदा सा.मा., श्यामलाल आक्याकोली, कालूसिंह अमरसिंह सुरजाखेडी, कमल सिंह खोखरी, मोहनलाल पाटीदार रूपेटा, रमेशचन्द्र सुतार बेडावन, शारदा बाई भडला, भारती दल्लाहेडा, आदि को 2-2 लाख रूपये के मान से 1 करोड 48 लाख रूपये हितग्राहियों के खातों में स्थानातंरित किए गए।
इनके परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख
वहीं नाथुलाल फर्नाखेडी, लाखन भाटखेडी, जितेन्द्रलाल अर्जला, भरतलाल अर्जला, श्यामलाल दिवेल, ओमप्रकाश पोरवाल कनवास, गजराजसिंह रतन्याखेडी, माधुलाल अटलावदा, सीताबाई कंचनखेडी, सुनीललाल हताई, कमलसिंह सुरजाखेडी, अमृतलाल नागझिरी, मुकेशलाल करोंदिया आदि को 4-4 लाख रूपये के मान से 52 लाख रूपये हितग्राहियों के खातों में स्थानांतरित किए गए।
Post a Comment