MP NEWS24-सोमवार को वार्ड नम्बर 4 के रहवासियों ने प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि बसंत मालपानी के साथ जाकर एक ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएस जाट को सौपा। जिसमें मांग की गई कि वार्ड की गलियों व गफूर बस्तियों की सड़क का निर्माण करवाया जाए साथ ही वार्ड 3 और 4 को जोड़ने वाली पुलिया का नवीन निर्माण कर ऊँचाई बड़ाई जाए। क्योंकि उक्त पुलिया छोटी होने से कचरा नाले के आसपास जमा होता है जिससे पानी की बहाव नही बन पाता और यहाँ मच्छरों का प्रकोप रहता है। जमा पानी की वजह से की नाले के आसपास रहने वाले घरों में बीमारी नियमित रूप से बनी रहती है। ज्ञापन का वाचन कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नागदा अध्यक्ष मोहम्मद अली सैलानी ने किया।इस मौके पर मौजूद मीडिया को श्री मालपानी ने कहा की वर्षाे से वार्ड नम्बर 4 की समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है। दो चार साल में बारिश के मौसम में यहाँ के नाले में अत्यधिक पानी आने से क्षेत्र मे बाढ़ की स्थिति बन जाती है। कई बार ज्ञापन प्रदर्शन के माध्यम से वार्डवासियों ने समस्याओं को उठाया लेकिन नगर पालिका परिषद नागदा वार्ड नं 4 की समस्याओं को नजरअंदाज करती है। अगर शीघ्र ही ज्ञापन में उलेखित समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य, चेतन नामदेव, एन एस यू आई शहर अध्यक्ष यशवंत पाठक, इमरान मंसूरी, कय्यूम मेव सहित वार्ड 4 की महिला एवं पुरूष मौजूद थे।
Post a Comment