MP NEWS24-कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण का सोमवार को महाअभियान आयोजित किया जाऐगा। स्थानिय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रथम डोज शत-प्रतिशत तक लगाऐ जाने के लक्ष्य के बेहद करीब बताऐ जाते हैं। जानकारी के मुताबिक शहर में 77 हजार नागरिकों में से लगभग 76 हजार लोगों को प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है। शेष नागरिकों को टीका लगाने हेतु प्रशासन पुरा प्रयास कर रहा है।सोमवार को इन स्थानों पर लगेगा टीका
टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत नागदा अनुभाग में सोमवार को अब कोई न छुटे महाअभियान में प्रथम डोज पूर्ण करने हेतु कोविड-19 का कोविडशील्ड एवं को-वैक्सीन का पहला एवं दुसरा टीका जिन स्थानों पर लगाया जावेगा उसमें कोविशील्ड डेकेयर, ग्रेसिम खेल परिसर, रघुवंशी धर्मशाला, गुलाबबाई कॉलोनी, चंचल रैना आंगनवाड़ी, चम्बल मार्ग पर दिया जावेगा। इसी प्रकार उन्हेल कांजीहाउस, ग्रामीण में ग्राम नवादा, ग्राम हिडी, ग्राम पानखेड़ी, में लगया जावेगा। इसी को-वेक्सीन का टीका नागदा शहर में डेकेयर, ग्रेसिम खेल परिसर, उन्हेल कांजीहाउस, ग्राम सरवना, ग्राम रूपाखेड़ी इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में मोबाईल टीमों से भी टीकाकरण किया जाऐगा।
Post a Comment