MP NEWS24- रविवार को बेटी दिवस के अवसर पर किराना व्यापारी संघ, यूथ बिग्रेड एवं महिला मण्डल ने संघ सदस्यों की उन होनहार बेटियों का सम्मान किया जो बेटियॉं बेटों के स्थान पर व्यापार-व्यवसाय में अपने माता-पिता की सहायक बनकर जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं। संघ अध्यक्ष महेन्द्र राठौड ने बताया कि संघ सदस्य बालकृष्ण बिंदल का कोरोना काल में आकस्मिक निधन होने के पश्चात उनकी पुत्री सुभि बिंदल कन्याशाला चौराहे पर किराना दुकान संचालित कर रही हैं। ऐसी होनहार बेटियों का संघ की और से सम्मान किया गया।इस अवसर पर संघ संरक्षक मनोज राठी, मयूर राठौड, घनश्याम राठी, किशोर सेठिया, आशीष जैन, नवीन पोरवाल, टीटी पोरवाल, राहुल छिपानी, किरण पोरवाल, महिला मंडल संयोजक मंजुबाला पोवाल आदि मौजुद रही।
Post a Comment