नागदा जं.-बिरलाग्राम पुलिस ने पकडी 50 हजार की ब्राउन शुगर, एक गिरफ्तार

MP NEWS24- पुरी तरह नशे की गिरफ्त में आ चुके शहर को इस चंगुल से छुडाने हेतु पुलिस प्रशासन ने व्यापक कार्रवाई को आरंभ कर दिया है। बिरलाग्राम पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए 50 हजार मुल्य की 10 ग्राम ब्राउन शुगर को जप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्त में लिया है।

मामले में नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ने बताया कि एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला के द्वारा अवैध मादक पदार्थो एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागदा श्यामचन्द्र शर्मा तथा थाना प्रभारी बिरलाग्राम आरके सिंगावत के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे।
श्री रत्नाकर ने बताया कि शुक्रवार को थाना बिरलाग्राम पर मुखबीर से सूचना मिली कि एक लडका पैदल-पैदल बीसीआई जंगल की और बेचने के लिये ब्राउन शुगर (स्मैक) ले कर आ रहा है, जिसका हुलिया इकहरा बदन, काली टीशर्ट तथा निली जिन्स पहने हैं। तत्काल कार्यवाही नहीं की जाती तो इसके भागने की प्रबल संभावना थी, इसयिे तत्काल तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु सउनि एचपीएस चौहान को मय फोर्स, अनुसंधान कीट व पंचान के साथ भेजा गया। जिन्होंने बीसीआई कॉलोनी का रास्ता पिपलेश्वर महादेव मंदिर के पास बताये स्थान पर पहुॅंचकर बताये हुलिये के लडके को घेराबंदी कर पकडा तथा मौके की समस्त कार्यवाही कर उसके कब्जे से एक पॉलिथिन की थैली में 10 ग्रराम अवैध ब्राउन शुगर स्मैक कीमती 50 हजार रूपये की जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। बिरलाग्राम थाने में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 543/21 धारा 8/21, 8/29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी से पुछताछ जारी है।
इनकी रही सराहनिय भूमिका
पुलिस की इस कार्रवाई में सीएसपी श्री रत्नाकर के निर्देशन में थाना प्रभारी बिरलाग्राम श्री सिंगावत, सउनि एचपीएस चौहान, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्रसिंह, दीपक पाल, आरक्षक मनीष व्यास, संजयसिंह की भूमिका सराहनिय रही।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget