नागदा जं.-मोहनश्री फाउण्डेशन ने जरूरतमंद को इंजेक्शन प्रदान किए

MP NEWS24- करोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवा चुके स्व. अनिल साहनी की बहन जो कि किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रस्त है को डायलिसिस के साथ लगने वाले इंजेक्शन मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवाऐ गए हैं।

फाउण्डेशन के प्रमुख मनोज राठी बारदानवाला ने बताया कि विगत दिनों करोना की बीमारी के चलते अनिल साहनी जिनका कुछ माह पूर्व दुःखद निधन हो गया था। स्व. अनिल की बहन मंजू साहनी जिनकी किडनी खराब होने की वजह से सप्ताह में दो बार डायलिसिस करवाना पड़ता है, दोनों भाई बहन के माता-पिता बचपन में ही शांत हो गए थे, ऐसी स्थिति में अनिल ही अपनी बहन का एक मात्र सहारा था। अनिल द्वारा बीमारी के दौरान एक  भावुक वीडियो भी सोश्यल मीडिया पर पोस्ट किया गया था, जिसमें उसने अपनी बहन को लेकर चिंता व्यक्त की थी और शासन द्वारा उसे चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराई गई थी, किन्तु फिर भी उसकी जान नहीं बच सकी थी।
राठी ने बताया कि लगभग चार माह पहले अनिल की मृत्यु के बाद उसकी बहन मंजू से वह मिले थे और उनसे बात की तब मंजू ने बताया था कि कि उसे हर सप्ताह रीनोक्रिट 10000एमजी इंजेक्शन लगते है जो कि बाजार में काफी ऊंची कीमत पर मिलते है, उस समय मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा मंजू को बीस इंजेक्शन उपलब्ध करवाए थे। श्री कृष्ण मेडिकल के संचालक सुनील पंवार द्वारा मात्र ग्यारह हजार रूपए में उस समय बीस इंजेक्शन उपलब्ध करवा दिए थे, अभी कुछ दिन पहले अनिल की बहन का फिर श्री राठी के पास मेसेज आया था की इंजेक्शन खत्म हो गए और आर्थिक स्थिति भी अनुकूल नहीं है। चार दिन पहले  सुनील पंवार से कह कर फिर से 15 इंजेक्शन मंगवाए और अनिल की बहन को उसके घर जाकर इंजेक्शन प्रदान किए गए ताकि उसको कुछ राहत मिल सके।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget