नागदा जं.-खाद्य विभाग की टीम ने सात स्थानों पर कार्रवाई को दिया अंजाम गैस सिलेण्डर सहित विभिन्न सामग्रीयों के सेंपल लिए

MP NEWS24- त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए उपभोक्ताओं को शुद्ध सामग्री प्राप्त हो इस हेतु खाद्य विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। जिले के खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को सात स्थानों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न सामग्रीयों के सेंपल प्राप्त किए साथ ही कुछ प्रतिष्ठान से घरेलु गैस सिलेण्डरों को भी जप्त किया गया है। विभाग की इस कार्रवाई में जिले की फुड सेफ्टी ऑफिसर दीपा टटवाडे, मनीष स्वामी, प्रभुलाल डोडिया के अलावा स्थानिय खाद्य अधिकारी ने भी हिस्सा लिया।

इन स्थानों पर दिया कार्रवाई को अंजाम
खाद्य विभाग की टीम सुबह ही शहर में पहुॅंच गई थी। जिसके बाद सबसे पहले टीम ने श्री स्वीट्स से चार घरेलु गैस के सिलेण्डर जप्त करते हुए मावे का सेम्पल लिया है। इसी प्रकार बिरलाग्राम स्थित ऋतुराज स्वीट्स से गुलाबजामुन का सेंपल लेते हुए तीन गैस के सिलेण्डर भी जप्त किए है। विभाग द्वारा जवाहर मार्ग रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित गेलडा स्वीट्स के यहॉं से मावे के पेडे का सेंपल लिया गया। इसी प्रकार सांवरिया मावा की दुकान से मावा का सेंपल लिया गया। बायपास मार्ग स्थित विश्वास रेस्टोरेंट पर भी खाद्य विभाग की टीम पहुॅची तथा वहॉं से दहीं का सेंपल लिया गया।
पानी के साथ तेल का सेंपल भी लिया
खाद्य विभाग की कार्रवाई शहर में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर चलती रही। विभाग द्वारा आरओ मिनरल वॉटर वितरण करने वाले जीत वाटर सेंटर से भी पानी का सेंपल प्राप्त किया है। इसी प्रकार पाडल्या रोड स्थित विरेन्द्र जैन बिन्दु की दुकान से भी सोयाबीन तेल का सेंपल लिया गया है।

दर्जनों की संख्या में पानी विक्रेता शहर में उभरे
यहॉं यह उल्लेखनिय है कि शहर में करोडों का फिल्टर प्लांट होने तथा नपा द्वारा शुद्ध पेयजल वितरण के दावों के बीच शहर में दर्जनों आरओ वॉटर सप्लाय के प्लांट प्रारंभ हो गए है। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 5 से 10 हजार पानी के कैन प्रतिदिन शहर में वितरित की जाती है। शहर में अरिहंत, जीत, हेल्थकेयर, माही, महावीर, कोमल, विनायक, शुभम, सागर, ब्लूज, शिवांश, सांवरिया, एक्वागोल्ड सहित अन्य पानी के विक्रेता है जो प्रतिदिन हजारों 20 लीटर केन को प्रतिदिन प्रतिष्ठानों एवं निवास स्थानों पर भेजते हैं। ऐसे में प्रतिदिन ही हजारों-लाखों का पानी प्रतिदिन शहर में बेचा जाता है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget