नागदा जं.-उन्हेल से अगवा की गई बच्चीयों को तलाशने में पुलिस को मिली सफलता

MP NEWS24- उन्हेल क्षेत्र से अगवा की गई दो नाबालिक बच्चीयों को तलाशने में उन्हेल पुलिस को सफलता मिली है। दोनों ही बच्चीयों को राजस्थान के उदयपुर के सुरजपोल क्षेत्र से आरोपीयों के कब्जे से छुडवा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

मामले में नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ने बताया कि 17 दिसम्बर को सूचनाकर्ता कालुराम भोपा निवासी ग्राम पगारा की सूचना पर थाना हजार पर अपराध क्र. 721/21 धारा 363 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। सूचनाकर्ता ने बताया कि मेरी दो लडकियॉं नाबालिक जिसमें बडी की उम्र 14 साल व छोटी लडकी की आयु 9 वर्ष है गांव पगारा से फोटो खिंचवाने उन्हेल गई थी। बडी कक्षा 9वीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढती है जो 16 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से घर से गई थी शाम को घर नहीं आई। शाम तक रिश्तेदारों के यहां तलाशने पर भी कोई पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस में सूचना दी गई।
श्री रत्नाकर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एएसपी आकश भूरिया के निर्देशन में लडकीयों की तलाश हेतु एक टीक का गठन उन्हेल पुलिस द्वारा किया गया तथा सायबर सेल उज्जैन की मदद ली जाकर तलाश हेतु पुलिस टीम को उदयपुर राजस्थान रवाना किया गया। यहॉं पुलिस थाना सुरजपोल जिला उदयपुर राजस्थान की मदद से दोनों अपहर्ता लडकीयों को लाया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दौलतराम जोगावत, उनि पवन वास्कले, सउनि सुखसेन अरियाम, आरक्षक हेवेन्द्र, महिला आरक्षक आरती पाल का सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा उक्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget