MP NEWS24- श्री हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर श्री अंबेमाता सेवा समिति ई-ब्लॉक द्वारा विश्व शांति एवं कोरोना महामारी विनाश तथा विश्वकल्याणनार्थ क्षेत्रवासियों द्वारा सामूहिक रूप से 108 भक्तों द्वारा समूह में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को समिति की और से हनुमान चालीसा की पुस्तक प्रदान की गई। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में क्षेत्रवासियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। हनुमान चालीसा पाठ में विशेष रुप से- श्री विक्रम, रामसिंह शेखावत, नपाउपाध्यक्ष सज्जनसिंह शेखावत, मोहनलाल प्रजापत, जगदीश प्रजापत, रमेश पाल, दीपक परमार, मनीष सेन, अनिल व्यास, अर्जुन बागड़ी, राम गोपाल, नीलम शर्मा, चंदन यादव, राकेशसिंह राठौड़, दिलीप जैन, दिनेश जायसवाल, दिलीपसिंह जमादार, सरवनसिंहजी, राजू यादव, रूद्रप्रताप सिंह, रवीश भैया, राहुलसिंह चौहान, बबलू प्रजापत, विनोद शर्मा, संदीप चौधरी, योगेश तोमर, शैलेंद्र भाटी, नरोतम सिंह, राजेंद्र सिंह, विजय बॉस, संजय गहलोत, रवि प्रजापत रोहित, प्रजापत, मुकेश पटेल, प्रकाश प्रजापत, मनीष जायसवाल, अरुण प्रजापत सहित बड़ी संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित हुए।
Post a Comment