MP NEWS24- चैरिटी स्पिरिट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन के सहयोग से समाजजन से उपयोग किये गए व्यवस्थित ऊनी स्वेटर ओर ब्लेजर नागदा शहर क़े अंजनी नगर की बस्ती में जरूरतमंद महिलाओं, बच्चों व पुरुषो को वितरित किये व समाज के सभी वर्ग से निवेदन किया कि आपके पास भी ऐसी कोई उपयोगी वस्तु हो जो आप समाज हित मे इन जरूरतमंद परिवार के उपयोग में आ सके संस्था के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते है इस अवसर पर संस्था के फ़ाउंडर विकास रघुवंशी को-फ़ाउंडर उमेश शर्मा, रवि मडोती, धीरज पहलवान, सुमित जटिया, अंकलेश राउ, आकाश पांडिया, हेमंत वाधवनी, दिव्यांशु कुमावत, लालचंद सल्तनिया, काकू,, गोविंद पांडिया आदि उपस्तिथ थे।
Post a Comment