नागदा जं.-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मनाया गया

MP NEWS24- स्वतंत्रता और समता के संघर्ष की अग्रदूत, स्वराज के लक्ष्य पर अडिग और बाबा साहेब के नेतृत्व में संविधान निर्माण की प्रक्रिया का आगाज किया, सत्ता हस्तांतरण में अटुट विश्वास, देश की अखंडता, एकता के लिए बलिदान दिया, बापू ने सत्याग्रह का मार्ग दिखाया ऐसी सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक क्रांति की वाहक कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता होने पर हमें गर्व है यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पुराना बस स्टेण्ड नागदा पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।

श्री स्वामी ने कहा कि कांग्रेस विचारधारा इस देश के जन-जन में बसी हुई है यही कारण है कि कांग्रेस मुक्त का नारा देने वाली भाजपा अपना विश्वास नागरिकों से खोती जा रही है।
शहर कांर्ग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी व नागदा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष धारासिंह सुरेल द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात महात्मा गांधी व इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा शहर कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सरनामसिंह चौहान, व्ही.पी. शुक्ला, जिला महामंत्री रघुनाथसिंह बब्बु, महिला प्रदेश कांग्रेस महासचिव निशा चौहान, सेवालाल यादव, अययुब कामरेड, रमेश अखण्ड, लोकुमल खत्री, राजेन्द्र गुर्जर, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, मण्डलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गुर्जर, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, सुल्तान खोकर, सुरेश उपाध्याय, रमेश बिहाणिया, जगदीश शर्मा, गोविन्दलाल परमार, बद्रीलाल अहीरवार, शकुर कामरेड, साबिर पटेल, मोहम्मद रंगरेज, विनोद परासिया, नारायण मण्डावलिया, जगदीश मिमरोट, राधा मालवीय, भीमराज मालवीय, विक्रम शेखावत, देवानन्द भारद्वाज, सुजान ठाकुर, राजु खटाना, मुकेश खटाना, जीवन ढोला पाटीदार, कान्हा परिहार, हेमलता शाक्य, राहुल भाटी, कमला कुमावत, अमित राठौर, ईश्वर गुर्जर, बाबुलाल चौहान, विक्रम गुर्जर, मनोज पाण्डे, प्रितेश गुर्जर, जीतु टेलर, नरेन्द्र गुर्जर, प्रदीप डे, महेन्द्र यादव, कमलेश शंखवार, रतन सिंह, राम लक्ष्मण, रामतारा शर्मा, श्यामा राव, जीवन कटारिया, दिनेश ररोतिया, हाकमसिंह गेडावदा, नीरज रघुवंशी, मधु भारद्वाज, प्रीति पोरवाल, किरण चौहान, शकुंतला, पवन चौहान, आराधना रघुवंशी, आशा बैरागी, गोविन्द बोडाना, अशोक मीणा, राधेश्याम भीलवाडा, राजेन्द्र सिंह भैंसोला, भुपेन्द्रसिंह, अनिल मिश्रा, सलीम खान, रणजीत क्षत्रिय, राजेश गुर्जर, भानूसिंह, निर्भयराम कीर, रतनसिंह जलोद, मुन्ना सरकार, असलम खान, गोरव गुर्जर, कैलाश राठौर, विनय सिंगोटिया, मुकेश परमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget