MP NEWS24- हनुमान अष्टमी के अवसर पर सोमवार को श्री बद्रीविशाल मंदिर में स्थित मंशापूर्ण पंचमुखी हनुमानजी की पुजा-अर्चना व विशेष श्रृंगार किया गया व फूलों से साजसज्जा की गई। इस अवसर पर भजन कीर्तन व सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किया किया। रात्रि 8 बजे मोहनभोग परिवार द्वारा महाआरती की गई व प्रसादी का वितरण किया गया। महाआरती में पोरवाल समाज अध्यक्ष नन्दकिशोर पोरवाल, उपाध्यक्ष कैलाश सेठिया, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पोरवाल, सचिव अशोक पोरवाल, रमेशचन्द्र फरक्या, मंदिर समिति के मोहनलाल खजूरीवाला, प्रकाशचन्द्र पोरवाल, दिलीप मेहता, अनिल पोरवाल, देवेन्द्र सेठिया, युवा संगठन अध्यक्ष आनन्द सेठिया, राकेश वेद, शिवा पोरवाल, योगेश पोरवाल, रवि पोरवाल, मांगीलाल पोरवाल(मोहनभोग), रवि पोरवाल, पंकज पोरवाल, राजेन्द्र मेहता, दिलीप पोरवाल गजानन, मनीष पोरवाल राधिका, राकेश पोरवाल, बाबुलाल धनोतिया, विकास पोरवाल, कालुराम पोरवाल, नवीन मेहता बंटी, पियुष सेठिया, पवन पोरवाल, प्रेम पोरवाल, दिनेश वेद गुड्डा, कमल पोरवाल, शरद सेठिया, सत्यनारायण पोरवाल सहित समाजजन, पोरवाल महिला मण्डल, बहुमण्डल व सखीमण्डल की महिलाएँ, युवा संगठन के सदस्यगण व भक्तगण उपस्थित थे।
Post a Comment