MP NEWS24- स्वर्गीय रामचंद्र पांचाल माऊखेड़ी वाले की स्मृति में उनकी सुपुत्री निर्मला पांचाल ने पांचाल समाज की धर्मशाला में वाटर कूलर भेंट किया। पंचाल समाज अध्यक्ष दिनेश मंडोरा ने बताया कि मेरे दो वर्ष के कार्यकाल में समाज के तीन सदस्यो ने अपने परिवार में दिवंगत आत्माओं की स्मृति में समाज को भेंट प्रदान की गई। जिसमें रमेशचंद्र, कैलाश चन्द्र, अशोक पांचाल (स्वस्तिक) की माताश्री की स्मृति में समाज को 500 थाली भेंट की, उनके बाद मनोहर लाल, सतीश, मुकेश, राजेश पंचाल (सुजापुर) द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में समाज की धर्मशाला में 11 पंखे भेंट किए। दिवंगत स्वजनो की स्मृति में समाजजनो द्वारा पांचाल समाज को दी गई भेंट पर समाजजनो एवं समाज अध्यक्ष दिनेश मंडोरा ने आभार व्यक्त किया।
Post a Comment