नागदा जं.-जैन समाज का युवक-युवती, विधवा-विधुर तलाकशुदा का परिचय सम्मेलन सम्पन्न

MP NEWS24- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन का दो दिवसीय आयोजन इन्दौर के लाभ मण्डपम् अभय प्रशाल में आयोजित किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन में करीब 800 प्रतिभागियों द्वारा पंजीयन के माध्यम से एक दुसरे से परिचय कर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की गई एवं मंच पर भी अपना परिचय प्रदान किया गया। दुसरे दिवस पर इसी स्थान पर जैन विधवा-विधुर-तलाकशुदा महिला एवं पुरूषो का परिचय सम्मेलन में करीब 230 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने भविष्य के सपने संजोने में इस पहल का लाभ उठाया।

ग्रुप के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेन्द्रकुमार, रेखा जैन एवं नागदा समाज के अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला ने बताया कि परिचय सम्मेलन में प्रमुख अतिथि इन्दौर के सांसद शंकर ललवानी एवं डॉ. नरेन्द्र धाकड़ मार्गदर्शक, रेखा विरेन्द्र जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष, संजय नाहर थे। इसमें भाग लेने हेतु सम्पूर्ण भारत के विभिन्न प्रान्तो के कई शहरों से भाग लेकर एवं दोनो की अलग-अलग पुस्तको को प्राप्त कर अपने घर पर ही सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने का भी सुअवसर प्राप्त हुआ है। परिचय सम्मेलन की शुरूआत एक विधवा प्रत्याशी से दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। सम्मेलन में पधारे अधिकतम प्रतिभागी एवं अभिभावको ने जीवनसाथी चुनने में इस पहल का स्वागत किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget