MP NEWS24- आजादपुरा रेल्वे स्टेशन रोड, बिरलाग्राम स्थित नवग्रह शनिदेव मंदिर पर नये साल के पहले दिन 1 जनवरी शनिवार को शनिदेव की महाआरती का आयोजन किया जावेगा इसके पश्चात् महाप्रसादी का वितरण किया जावेगा। मंदिर के पुजारी सुनील जोशी पंडित ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शनिदेव नवग्रह मंदिर पर आकर शनिदेव पर तेल, काली तिल्ली, काली दाल, काला कपड़ा चढ़ाने एवं काले जूते व चप्पल दान करने पर हर समस्या का समाधान होता है एवं सभी की मुरादे पुरी होती है। किसी के भी जीवन में यदि कोई समस्या हो तो वह शनि मंदिर आकर दर्शन करने से उसका फायदा मिलता है। नये वर्ष में शनि मंदिर में आकर महाआरती में उपस्थित होकर शनिदेव के दर्शन लाभ लेने की अपील शनिदेव मंदिर पुजारी पंडित सुनील जोशी ने की है।
Post a Comment