MP NEWS24- विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री चेतन चौहान ने ज्ञापन को वाचन करते हुए बताया कि हमारे कॉलेज की विडम्बना है कि पूर्व में हमारे महापुरुष श्री स्वामी विवेकानंद के नाम से लगा बोर्ड भी हटा दिया गया व ना ही जिनके नाम से कॉलेज है उनके नाम से यहां किसी प्रकार की कोई उपलब्धि है तथा परिषद आपसे ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती जो कि युवा दिवस के रूप में पूरे देश मनाई जाती है से पहले यहां स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित करे व स्वामी विवेकानंद जी के नाम से लगा बोर्ड पुनः स्थापित करे व कॉलेज से लेकर बायपास तक के कच्चे पग डंडी के मार्ग का नवीनीकरण करे जिससे विद्यार्थियों कि समस्या का समाधान हो सके इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुरज मकवाना नगर मंत्री चेतन चौहान नगर उपाध्यक्ष अम्बर सोनी, अभिषेक पहाड़िया, आदिश जैन, निखिल परिहार, महाविद्यालय सहप्रमुख मोनु यादव, धवल साहनी, विशाल काठा, शुभम पहाड़िया, कार्तिक हनोतिया, अमन प्रजापत, रोहित पोरवाल ब्रजेश,सनी, शुभम भनोपिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment