MP NEWS24- लायंस क्लब के तत्वाधान में मक्सी से सफल ऑपरेशन करा कर लौटे 51 मरीजों का मंगलवार को लायंस क्लब द्वारा आदित्य विद्या मंदिर स्कूल परिसर में उनका माला पहनाकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारु, झोन चेयरपर्सन विनयराज शर्मा, सेंट्रल बैंक मैनेजर साकेत कुमार, एमपीईबी जेई दिनेश शर्मा, बिहार परिषद के अध्यक्ष राजीव साही, क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमलता तोमर, लायन मनोहर लाल शर्मा, लायन डॉ प्रदीप शर्मा, लायन राजेश इंद्र, लायंस क्लब अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, स्वर्णकार समाज के मनोज सोनी, स्कूल संचालिका प्रीति जायसवाल, गीता सेन, राजेश सैनी, नीरज सोनी, डॉक्टर लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी, राजेश उमठ, आसिफ हुसैन, विश्वजीत , पवन प्रजापत, जितेंद्र अग्रवाल, दिनेश मीणा, रश्मि वेद, वंदना शर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, आयुषी राठौड़, सपना परिहार सहित ऑफिस स्टॉफ मौजूद था। ऑपरेशन करा कर लौटे सभी मरीजों सम्मान कर कंबल व स्वल्पाहार वितरित किया गया।
Post a Comment