MP NEWS24- स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा आज शनिवार को जीतेगा मध्यप्रदेश प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान एवं प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाऐगा।आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए मुनपा अधिकारी सीएस जाट ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु स्वच्छता संदर्भ में प्रेरणा का संचार करना है, जिससे आगामी सर्वेक्षण में अधिक से अधिक नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु दौडेगा मध्यप्रदेश-जीतेगा मध्यप्रदेश प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान का आयोजन शनिवार प्रातः 8.30 बजे से 10.45 बजे होगा। इसी प्रकार प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लॉग रन नरेन्द्र मोदी खेल प्रशाल में आयोजित की जाऐगी। वहीं प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन बस स्टेण्ड स्थित कम्युनिट हॉल में होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री का लाइव स्वच्छता प्रेरणा संवाद भी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाऐगा।
Post a Comment