नागदा--विधानसभा क्षेत्र के 32 ग्रामो में घर-घर नल कनेक्शन पहुंचाने हेतु 1728.32 लाख रूपये स्वीकृत - पूर्व विधायक शेखावत

MP NEWS24- पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद के 32 ग्रामो में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत घर-घर पर नल कनेक्शन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु क्षेत्र को 1728.32 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। यह स्वीकृति भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासो से जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत मीली है। जिसमें 17 ग्रामो में नवीन नल-जल योजना की स्वीकृति राशि 524.16 लाख रूपये हुई हुई है। साथ ही ऐसे 15 ग्राम जहाँ पूर्व से नल-जल योजना तो संचालित है किन्तु प्रत्येक घर पर नल कनेक्शन योजना नहीं पहुंच पाई है। इन 15 ग्रामो के प्रत्येक घरो में नल कनेक्शन पहुंचाने हेतु रिट्रो फिटिंग योजना अन्तर्गत राशि 1204.21 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। इस प्रकार कुल 32 ग्रामो में 1728.32 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है।

इन ग्रामो में नवीन नल जल योजना स्वीकृत - ग्राम अंतलवासा में 34.35 लाख रूपये, ग्राम रामनगर में 36.45 लाख रूपये, ग्राम गोठड़ा में 34.30 लाख रूपये, ग्राम मालाखेड़ी में 32.55 लाख रूपये, बरामदखेड़ा में 31.70 लाख रूपये, भांडला में 34.56 लाख रूपये, खाताखेड़ी में 27.90 लाख रूपये, जलवाल में 36.20 लाख रूपये, निमाड़ी में 32.65 लाख रूपये, धतुरिया में 30.15 लाख रूपये, कंथारखेड़ी में 25.70 लाख रूपये, कमठानी में 25.25 लाख रूपये, सोनचिढ़ी में 28.70 लाख रूपये, पिपलोदा पंथ में 31.45 लाख रूपये, सिपार्डा में 27.25 लाख रूपये, जलोद में 28.25 लाख रूपये, वाचाखेड़ी में 26.75 लाख रूपये कुल 524.16 लाख रूपये।
इन ग्रामो में रेट्रो फिटिंग योजना (नल जल योजना विस्तारीकरण) में ग्राम भेसोला में 26.60 लाख रूपये, कनवास में 39.16 लाख रूपये, मडावदा में 94.05 लाख रूपये, उमरना में 55.10 लाख रूपये, चापानेर में 85.35 लाख रूपये, बटलावदी में 104.30 लाख रूपये, कमठाना में 96.95 लाख रूपये, भीकमपुर में 122.15 लाख रूपये, चापाखेड़ा में 129.80 लाख रूपये, भाटीसुड़ा में 106.80 लाख रूपये, बिलवानिया में 91.55 लाख रूपये, पाड़सुतिया में 74.35 लाख रूपये, खेड़ावदा में 87.15 लाख रूपये, नंदियासी में 96.90 लाख रूपये कुल 1204.21 लाख रूपये।
शेखावत ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि सन् 2024 तक घर-घर नल कनेक्शन पहुंचे। इसी को चरितार्थ करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान द्वारा दिन रात प्रयत्न कर योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में दिनांक 06-07-08 जुलाई 2020 को भोपाल प्रवास के दौरान माननीय मुख्यमंत्रीजी, लोक स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव जी से मिलकर चर्चा की गई थी कि माँ नर्मदा का जल नागदा आने पर बचे हुए ग्रामो को स्वतः ही नल-जल योजना में जोड़कर प्रत्येक गांव में मां नर्मदा का जल चंबल नदी के माध्यम से घर-घर पहुंचे। साथ ही मेरे द्वारा विगत दिनों दिल्ली प्रवास के दौरान भारत सरकार के जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह जी शेखावत से भेंट कर विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद के प्रत्येक ग्राम में नल-जल योजना स्वीकृत करवाने एवं घर-घर नल कनेक्शन से शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु मांग की गई थी। जिस पर मंत्री जी ने यथा संभव योजना का लाभ दिलवाने हेतु मुझे आश्वासन दिया था।
शेखावत ने आगे बताया कि मार्च 2020 में प्रदेश के भाजपा की सरकार बनने के बाद जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्व में भी 774.47 लाख रूपये की नल-जल योजना में स्वीकृति मिली थी। जिसके अंतर्गत ग्राम बेहलोला में 53 लाख, पानवासा में 54 लाख, बरथून में 56 लाख, नरसिंहगढ़ में 59 लाख, आक्याजागीर में 63.10 लाख, बरखेड़ा जावरा में 69 लाख, दुपड़ावदा में 76.90 लाख, बेडावन्या में 82.29 लाख, पचलासी में 83.16 लाख, घिनोदा में 176.80 लाख, सिमरोल में 48 लाख की स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही 150 करोड़ रूपये की स्वीकृति पेयजल विहीन आंगनवाड़ी केन्द्रो, प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला प्रांगण की पानी की टंकी निर्माण एवं ट्यूबवेल आदि कार्यो की स्वीकृति भी मिल चुकी है।
इसी प्रकार मेरे पिछले कार्यकाल में 29.29 करोड़ की 22 ग्रामो में शुद्ध पेयजल योजना स्वीकृत हुई थी जिसमें बेरछा, रजला, अलसी, निपानिया, परमारखेड़ी, बनवाड़ा, राजगढ़, गीदगढ़, भीमपुरा, मोकड़ी, तारोद, चंदोडिया, दिवेल, गिंदवानिया, भगतपुरी, झिरमिरा, किलोड़िया, अटलावदा, कलसी, टुटियाखेडी आदि ग्रामो के करीब 5000 परिवारो को नल कनेक्शन दिये जा चुके है। साथ ही करीब 10 करोड़ रूपये की लागत से अंशदान योजना, मुख्यमंत्री नल जल योजना एवं ग्र्रेसिम, केमिकल डिवीजन के सी.आर.एस. फण्ड योजना से कुल 30 ग्रामो मडावदा, भुवासा, बंजारी, सेदरी, भैसोला, उंचाहेडा, खामरिया, बिरियाखेडी, पारदी, नायन, भीलसुडा, कनवास, संदला, बडागांव, पचलासी, बेठावन्या, बरथून, चापानेर, भाटीसुडा और घिनोदा में नवीन नल-जल योजना की स्वीकृति करवाई थी। जिसमें 70 सालो में मात्र 5-7 नल जल योजना क्षेत्र में संचालित थी। उसमें भी प्रत्येक घर पर नल कनेक्शन नहीं दिये गये थे। किन्तु आज 134 ग्रामो में से करीब 80 ग्रामो तक नवीन नल जल योजना पहुंच चुकी है। जिससे अब घर-घर नवीन नल कनेक्शन दिये जाकर शुद्ध पेयजल दिया जावेगा। जिससे ग्रामीण महिलाओं को घर पर ही पानी उपलब्ध होगा। उन्हें कुएं या हेण्डपम्प से लाने की आवश्यकता महसूस नहीं होगी। 32 ग्रामो में नल-जल योजना की स्वीकृति पर जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्रसिंहजी शेखावत, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंदजी गेहलोत एवं क्षेत्रीय सांसद श्री अनिलजी फिरोजिया का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार माना है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget