नागदा--चंबल सागर कॉलोनी 64 ब्लाक पर मंडी से बिरलाग्राम जोड़ने के लिये हल्के वाहन आने जाने के लिये अंडर ब्रिज बनाने हेतु रेल्वे प्रबंधक एवं सांसद को दिया पत्र।

MP NEWS24- पूर्व पार्षद जगदीश मिमरोट ने मंडी क्षेत्र से बिरलाग्राम को जोड़ने के लिये चंबल सागर कॉलोनी 64 ब्लॉक पर 56 ब्लॉक होते हुए बिरलाग्राम को जाने हेतु हल्के वाहनो (टू व्हीलर एवं थ्री व्हीलर) के लिये एक अंडर ब्रिज बनाने हेतु  प्रबंधक महोदय रेल्वे मंडल रतलाम एवं सासंद महोदय को पत्र लिखकर मांग की है।


मिममरोट ने बताया कि अंडर ब्रिज बनाये जाने से लोगो को आवागमन में सुविधा होगी क्योंकि अभी मंडी क्षेत्र से बिरलाग्राम जाने के लिये 3 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। रतलाम फाटक पर लोगो का काफी समय बरबाद होता है तथा जनसेवा हास्पीटल के मरीजो को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। इस समस्या के समाधान हेतु अंडर ब्रिज बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget