MP NEWS24-आन्नद शिक्षण समिति के सदस्य यश सकलेचा ने बताया कि रविवार को रेल्वे स्टेशन परिसर मे बने मदिर के प्रागण मे दरिद्रनारयणो को समिति के द्दारा भोजन के पेकेट कुसुमबेन ओमप्रकाश खण्डेलवाल् एवं गोविन्दलाल पंडया की स्मृति में नन्है नन्है बच्चे जो कि अक्षत, आशु, दिव्याशं, आस्था, दक्ष व्यास परिवार के उपस्थित सदस्यो के द्वारा बांटे गए।लाभार्थी श्री खण्डेलवाल एवं व्यास परिवार का सम्मान किया गया
ज्ञातव्य है कि गत रविवार को गिरीष शर्मा, सोनु शर्मा, डॉ. राहुल शर्मा परिवार के द्वारा दरिद्रनारायणो को भोजन पैकेट वितरण में सस्था को सहयोग दे चुके है। ग्रुप अध्यक्ष राघवेन्द्र वल्लभ व्यास (गुरुजी) सचिव राजेश सकलेचा ने बताया कि संगठन के माध्यम से प्रति रविवार को लाभार्थी परिवार के सहयोग से शाम को दरिद्रनारयणो को भोजन पेकेट दिये जायेगे। जो भी नगर के भक्तजन अपने जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगाठ या अन्य आयोजन के उपलक्ष्य में इस सेवा कार्य का लाभ लेना चाहते हों वह कोषाअध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर राजेन्द्र सोलंकी, पुरालाल पोरवाल, अमित बम, राजु कामरिया, नितिन पोरवाल, विजय व्यास, श्रीमती कान्ता सोलंकी, अनमोल पोरवाल् उपस्थित थे।
Post a Comment