MP NEWS24-शासकीय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में रविवार को रूसा-वर्ल्ड बैंक द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय वर्चुअल नेशनल कॉन्फ्रेन्स का समापन हुआ। कॉन्फ्रेन्स के मुख्य संरक्षक उज्जैन संभाग के उच्च शिक्षा अतिरिक्त संचालक डॉ. आरसी जाटवा, संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीबी रेड्ी, संयोजक डॉ. सीएम मेहता एवं समन्वयक डॉ. वीणा पारिक रहे। मुख्य वक्ताओं की श्रृंखला में डॉ. रमा भार्गव पूर्व प्रोफेसर आईआईटी रूडकी, डॉ. हरीश व्यास प्रोफेसर कालीदास कन्या महाविद्यालय उज्जैन, डॉ. आनन्दकर डीन डीएवीवी इन्दौर तथा अमित फिलौरा सीनियर विजलेंस ऑप्रेशन अमेजन किन्डल ने प्रथम दिवस तथा डॉ. दीपक वोरा औद्योगिक सलाहकार, डॉ. ज्योति वोरा, सीईओ धीरंग कन्सलटेन्ट एवं डॉ. वी रामानाथन एससीएसवीएमवी कांचीपुरम द्वितीय दिवस के मुख्य वक्ता रहे। सभी मुख्य वक्ताओं ने पावर पाईंट प्रजेंटेशन के जरिये उत्कृष्ट प्रस्तुती दी। कार्यक्रम का आभार डॉ. वीण पारिक ने व्यक्त किया। सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रेड्डी ने समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई दी।
Post a Comment