MP NEWS24-पूर्व पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश धाकड का जन्मदिवस उनके ईष्टमित्रों द्वारा मनाया गया। श्री धाकड के जन्मदिवस पर उनके निवास एवं कार्यालय पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जन्मदिवस पर श्री धाकड ने अन्नक्षेत्र पहुॅंच कर दरिद्रनारायण को भोजन भी वितरित किया। इस अवस पर राजेश धाकड मित्र मण्डल के पदाधिकारियों, विश्व युवा मण्डल, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, सदस्यों के अलावा ईष्टमित्रों द्वारा उन्हें पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी गई। राधीका स्टेश्नरी पर युवा नेता मनीष पोरवाल के नेतृत्व में श्री धाकड का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर एवं पुष्पमाला पहना कर जन्मदिवस की बधाई दी गई।
Post a Comment