नागदा जं.--आठ गांव ऐसे जहॉं पॉंच वर्षो में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहीयों को नहीं मिला लाभ खाचरौद जनपद पंचायत अंतर्गत पात्र हितग्राही योजना के लाभ से हो रहे वंचित

MP NEWS24- केन्द्र एवं राज्य की सरकारों में बैठे नेताओं द्वारा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ दिलाऐ जाने के दावे किए जाते हैं। लेकिन वास्तविकता एवं धरातल पर आज भी पात्र हितग्राही अपनी बारी आने के इंतजार में ही बैठे हुए है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की महती प्रधानमंत्री आवास योजना का हश्र भी कुछ ऐसा ही है। जहॉं अधिक से अधिक हितग्राहीयों को योजना का लाभ प्रदान किए जाने के दावे किए जा रहे हैं वहीं नागदा अनुभाग अंतर्गत शहर से चंद किलोमतीटर की दुरी पर स्थित खाचरौद जनपद पंचायत के आधा दर्जन से भी अधिक गांव ऐसे है जहॉं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ विगत 6 वर्षो में भी पात्र हितग्राहीयों को नहीं मिल पाया है। वहीं वर्ष 2022 में योजना के बंद होने के समाचार मिलने के बाद पात्र हितग्राहीयों में काफी बैचेनी है कि वह अपना मकान अब कैसे बना पाऐंगे।

शासन की क्या थी गाईड लाईन
शासन द्वारा सामाजिक सर्वेक्षण जो वर्ष 2011 में करवाया गया था उसकी सर्वे सूची को आधार माना जा रहा है। जिसके तहत खाचरौद जनपद के ग्राम रतन्याखेडी, जलोदिया जागीर, पाडसुत्या, बनबनी, खजुरिया आदि गांव हैं जहॉं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी हितग्राही को लाभ नहीं मिल पाया है। कई गरीब हितग्राही जो वर्तमान में भी कच्चे मकान में रह रहे हैं आज भी आस लगाए हुए हैं कि भविष्य में उन्हें योजना का लाभ मिलेगा तथा वह भी पक्के मकान में रह सकेंगे।
पंचायत के 150 हितग्राहीयों को योजना के लाभ का इंतजार
ग्राम पंचायत ने वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना में गांव का नहीं होने पर पंचायत ने सर्वानुमती से पात्र हितग्राहीयों का चयन कर सर्वे सूची जनपद के माध्यम से ऑनलाईन जिला पंचायत को भी भेजी जा चुकी है। जिसके तहत रतन्याखेडी पंचायत के करीब 150 हितग्राही जो आवास योजना हेतु पात्रता रखते हैं अभी तक इंतजार कर रहे हैं।
दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री ने दिया हितग्राहीयों को लाभ
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दो दिन पूर्व ही प्रदेश के 3 लाख 50 हजार हितग्राहीयों के खाते में करोडों की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाईन दी गई। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम भी रखा गया लेकिन ग्राम रतन्याखेडी, जलोदिया जागीर, खजुरिया, बनबनी, पाडसुत्या आदि ग्रामों के हितग्राही अपना नाम आने का इंतजार ही करते रह गए।
इनका कहना है
पंचायत द्वारा प्रार्थीनी का फार्म एवं आवेदन जियो टेग करके जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत को भेज दी गई है। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
लक्ष्मणसिंह चंद्रावत, ग्राम रतन्याखेडी
ग्राम पंचायत रतन्याखेडी में योजना के आरंभ से लेकर अभी तक मात्र एक व्यक्ति को ही आवास योजना का लाभ मिल पाया है। मामले में महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान को भी गांव आगमन पर अवगत कराया गया था, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि एक माह में कार्रवाई होगी, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी आवास योजना का लाभ ग्राम पंचायत के हितग्राहीयों को नहीं मिल पा रहा है। योजना का लाभ दिया जाना चाहिए।
अर्जुनसिंह पंवार, पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत रतन्याखेडी

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget