MP NEWS24- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते शैक्षणिक संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो सकें, लेकिन विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।मोहनश्री विद्यापीठ पर गणतंत्र दिवस मनाया गया
राठी परिवार द्वारा संचालित पूर्णतः निशुल्क विद्यालय मोहन श्री विद्यापीठ में पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर चावला साहब और नगर के प्रमुख चिकित्सक सुनील चौधरी द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यापीठ में अध्ययनरत बच्चो की उपस्थिति में झंडावंदन किया गया। इस अवसर पर मोहन श्री विद्यापीठ के समस्त स्टाफ और मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा गोद लिए गए बच्चे उपस्थित थे। उक्त जानकारी मोहन श्री फाउंडेशन के मनोज राठी बारदानवाला ने दी है।
विश्व तिरंगा लहराए-जैसे देशभक्ति गीतों से सदन हुआ रोमांचित एक शाम-देश के नाम कार्यक्रम के तहत गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नवकार कपल ग्रुप के तत्वावधान में सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन स्थानीय महावीर भवन में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता ग्रुप के ऊर्जावान अध्यक्ष अमित बम ने की। मुख्य अतिथि का दायित्व संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा ने निभाया। इस अवसर पर नोसेना से निवृत्त अजीतसिंह मारु का नवकार कपल ग्रुप द्वारा बहुमान किया गया। सरस्वती वंदना हरचरणसिंह चावला चंचल ने की। कवि सुंदरलाल जोशी सूरज, डॉ लक्ष्मी नारायण सत्यार्थी, सुग्रीव गोरखपुरी, सुरेश रघुवंशी, अशोक गौर, पुखराज जैन पथिक, कृष्णचंद्र पुरोहित, देवसिंह गुर्जर, सुंदरलाल उपाध्याय, अमितसिंह, पुरषोत्तम पोरवाल, सपना परिहार, आर्ची अग्रवाल आदि अनेक रचनाकारों ने अपनी सारगर्भित एवं ओज पूरक रचनाओं से महावीर भवन को देशभक्ति से सरोबार कर दिया। अंत में राष्ट्र गान एवं जयघोषों से महावीर भवन गुंज उठा। संचालन कवि धर्मेन्द्र बंम धैर्य ने किया एव आभार अंकुर जैन ने माना। इस अवसर पर सर्व राजेश धाकड़, शरद जैन, मनीष चपलोत, संतोष नाहटा, कमल सहारा, सतीश जैन, दिलीप कांठेड़, सुरेन्द्र कांकरिया, मुकेश धोका, राजेश गेलड़ा, नंदकिशोर पोरवाल, डॉ सुनील चौधरी, मनीष धाकड़, रविंद्र संघवी, मुकेश बोहरा, मनीष भण्डारी, अमित कटकानी, भूपेन्द्र संघवी, महेन्द्र जैन, यशवंत धूपिया सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रुप सदस्य उपस्थित थे।मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा गणतन्त्र दिवस पर भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी नीरज सोनी ने बताया कि स्वर्णकार धर्मशाला पर शाम 7.30 बजे भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। युवा संगठन मंत्री ओमप्रकाश सोनी द्वारा भारत का नक्शा रंगोली से बनाया गया। महाआरती कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन तथा स्वर्णकार समाज अध्यक्ष दीपक सोनी थे। कार्यक्रम मे राजकुमार सोनी, विशाल सोनी, मुकेश सोनी, संजीव सोनी, अनिल सोनी, रोहित सोनी, अशोक सोनी, महेश सोनी, महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला सोनी, आशा सोनी, सरिता सोनी, मंजू सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा संगठन अध्यक्ष मनोज सोनी ने किया तथा आभार अंबर सोनी ने माना।
गणतंत्र दिवस पर एटक ने ध्वजारोहण किया
73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एटक द्वारा उपकार्यालय डी-12 बिरलाग्राम पर 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण श्रीमती सावित्रीदेवी पति स्व. अम्बाराम शर्मा एवं कामरेड नरेश शर्मा ने किया। प्रधानमंत्री हृदयचंद ने श्रम कानुन के विरोध में जानकारी दी। अध्यक्ष दिलीप पांचाल ने बेरोजगारी की समस्या पर अपने विचार रखे। का. जयंत बोराल ने संविधान के बार में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर का. सोमदेव पाल, का.मदन जाट, का.जयप्रकाश सोनी, का.राजपाल, का.व्यास दुबे, का.मंजुर खान, का.प्रभुलाल राठौर, का.जाहिद खान, का. संजय राठौर, का. जाकिर शेख सहित अनेक कामरेड मजदूर साथी उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी नागदा मंडल ने किया ध्वजारोहण
भारतीय जनता पार्टी नागदा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल के नेतृत्व में 73 वे गणतंत्र दिवस पर नागदा स्थित पंडित दीनदयाल चोक पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गीत गा कर भारत माता की जय व वन्देमातरम के जयकारे लगाए गए। उसके बाद वहाँ मौजूद सज्जन सिंह शेखावत, राजेश धाकड़,अशोक मावर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय, गोपाल यादव,प्रदेश नेता तेजबहादुर सिंह चौहान, पूर्व राज्य मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत सहित वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओ व आम जन को सम्बोधित किया भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी जटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्षीय भाषण में मण्डल अध्यक्ष सी एम अतुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संस्कार व सिद्धान्तों वाली पार्टी है इस पार्टी में काम करने वालो को सम्मान की नजरों से देखा जाता है। इस अवसर पर साधना जैन, प्रकाश जैन, छोटे मल्लाह,आशीष ओरा,मोतीलाल प्रजापत,उषा निषाद,हरीश अग्रवाल,मुकेश प्रजापत,यशपाल सिंह कुशवाहा,निर्मला रावल, अग्निवेश पांडे,योगेश जूनवाल,सत्तू चौरसिया,कय्यूम खान,फय्याज लाला,राजेश मोदी,गोलू यादव,राजू केतवास,राकेश निषाद,सिमा ठाकुर,उषा गुर्जर,राजकुमारी चौरसिया,दिनेश गुर्जर,हरीश रघुवंशी,पूरण पोरवाल, आकाश संकत,अंकुर साहनी,राकेश सोलंकी,अनिल जोशी,दिपक जटिया,शैलेस चौहान,बिट्टू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आम जन मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार मोतीलाल प्रजापत ने माना।
माहेश्वरी समाज ने किया ध्वजारोहण
माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजनों द्वारा माहेश्वरी धर्मशाला पर गणतंत्र दिवस का पर्व ध्वजारोहण कर मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज राठी, प्रदीप राठी, सतीश बजाज, सौरभ मोहता, राजेश मोहता, रमेश मोहता आदि उपस्थित थे।
प्रशासनिक कार्यालयों पर भी हुआ ध्वजारोहणअनुविभागीय कार्यालय पर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी कार्यालय पर सीएसपी मनोज रत्नाकर, मंडी थाने पर टीआई श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना में थाना प्रभारी आरके सिंगावत, नपा में सीएमओ सीएस जाट, प्रशासक आशुतोष गोस्वामी ने ध्वजारोहण। कोर्ट परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश वंदना राज पांडेय ने ध्वजारोहणकिया। इस दौरान न्यायाधीश अभिषेक सक्सेना, नदीम जावेद खान, अश्विन परमार, पुनम डामेचा सहित अभिभाषक संघ अयख विजय वर्मा सहित अभिभाषकगण मौजूद थे। इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय में मुनपा अधिकारी सीएस जाट एवं प्रशासक एसडीएम गोस्वामी द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। यहॉं मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन भी किया गया।
73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एटक द्वारा उपकार्यालय डी-12 बिरलाग्राम पर 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण श्रीमती सावित्रीदेवी पति स्व. अम्बाराम शर्मा एवं कामरेड नरेश शर्मा ने किया। प्रधानमंत्री हृदयचंद ने श्रम कानुन के विरोध में जानकारी दी। अध्यक्ष दिलीप पांचाल ने बेरोजगारी की समस्या पर अपने विचार रखे। का. जयंत बोराल ने संविधान के बार में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर का. सोमदेव पाल, का.मदन जाट, का.जयप्रकाश सोनी, का.राजपाल, का.व्यास दुबे, का.मंजुर खान, का.प्रभुलाल राठौर, का.जाहिद खान, का. संजय राठौर, का. जाकिर शेख सहित अनेक कामरेड मजदूर साथी उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी नागदा मंडल ने किया ध्वजारोहण
भारतीय जनता पार्टी नागदा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल के नेतृत्व में 73 वे गणतंत्र दिवस पर नागदा स्थित पंडित दीनदयाल चोक पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गीत गा कर भारत माता की जय व वन्देमातरम के जयकारे लगाए गए। उसके बाद वहाँ मौजूद सज्जन सिंह शेखावत, राजेश धाकड़,अशोक मावर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय, गोपाल यादव,प्रदेश नेता तेजबहादुर सिंह चौहान, पूर्व राज्य मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत सहित वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओ व आम जन को सम्बोधित किया भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी जटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्षीय भाषण में मण्डल अध्यक्ष सी एम अतुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संस्कार व सिद्धान्तों वाली पार्टी है इस पार्टी में काम करने वालो को सम्मान की नजरों से देखा जाता है। इस अवसर पर साधना जैन, प्रकाश जैन, छोटे मल्लाह,आशीष ओरा,मोतीलाल प्रजापत,उषा निषाद,हरीश अग्रवाल,मुकेश प्रजापत,यशपाल सिंह कुशवाहा,निर्मला रावल, अग्निवेश पांडे,योगेश जूनवाल,सत्तू चौरसिया,कय्यूम खान,फय्याज लाला,राजेश मोदी,गोलू यादव,राजू केतवास,राकेश निषाद,सिमा ठाकुर,उषा गुर्जर,राजकुमारी चौरसिया,दिनेश गुर्जर,हरीश रघुवंशी,पूरण पोरवाल, आकाश संकत,अंकुर साहनी,राकेश सोलंकी,अनिल जोशी,दिपक जटिया,शैलेस चौहान,बिट्टू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आम जन मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार मोतीलाल प्रजापत ने माना।
माहेश्वरी समाज ने किया ध्वजारोहण
माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजनों द्वारा माहेश्वरी धर्मशाला पर गणतंत्र दिवस का पर्व ध्वजारोहण कर मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज राठी, प्रदीप राठी, सतीश बजाज, सौरभ मोहता, राजेश मोहता, रमेश मोहता आदि उपस्थित थे।
प्रशासनिक कार्यालयों पर भी हुआ ध्वजारोहणअनुविभागीय कार्यालय पर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी कार्यालय पर सीएसपी मनोज रत्नाकर, मंडी थाने पर टीआई श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना में थाना प्रभारी आरके सिंगावत, नपा में सीएमओ सीएस जाट, प्रशासक आशुतोष गोस्वामी ने ध्वजारोहण। कोर्ट परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश वंदना राज पांडेय ने ध्वजारोहणकिया। इस दौरान न्यायाधीश अभिषेक सक्सेना, नदीम जावेद खान, अश्विन परमार, पुनम डामेचा सहित अभिभाषक संघ अयख विजय वर्मा सहित अभिभाषकगण मौजूद थे। इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय में मुनपा अधिकारी सीएस जाट एवं प्रशासक एसडीएम गोस्वामी द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। यहॉं मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन भी किया गया।
Post a Comment