MP NEWS24-राष्ट्रीय सेवा योजनान्तर्गत रक्तदान, नेत्रदान, पौधारोपण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ अभियान, मतदाता जागरूकता, डिजिटल इंडिया, तालाब गहरीकरण जैसे सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिये शहर की होनहार छात्रा मधुबाला पोरवाल को दिनांक 24 जनवरी को म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बेटी दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित ज्ञान विज्ञान भवन में आयोजित राज्यस्तरीय उत्कृष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस पुरस्कारस्वरूप म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहनजी यादव के हाथो से मधुबाला पोरवाल को मैडल, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं 11000 रूपये की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। मधुबाला की इस उपलब्धि से समाज गौरवान्वित हुआ है। इसी तारतम्य में दिनांक 26 जनवरी को पोरवाल मित्रमंडल एवं पोरवाल सखी मंडल द्वारा भोपाल से लौटने पर मधुबाला पोरवाल का सम्मान किया गया। मित्र मंडल द्वारा सम्मानस्वरूप मधुबाला का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पोरवाल मित्र मंडल अध्यक्ष दिनेश सेठिया, कमल पोरवाल, अ.भा. पोरवाल महासभा कार्यकारिणी सदस्य बाबुलाल धनोतिया, निलेश पोरवाल, टी.टी. पोरवाल, पोरवाल सखी मंडल अध्यक्ष रीमा पोरवाल, मंजुबाला पोरवाल, प्रीति पोरवाल, रूपाली पोरवाल, पिंकी पोरवाल आदि उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन मित्र मंडल संयोजक टी.टी. पोरवाल ने किया।
Post a Comment