नागदा जं.-नववर्ष पर नवकार कपल ग्रुप ने किए आयोजन

MP NEWS24-नवकार कपल ग्रुप द्वारा संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा एवं संरक्षक शरद जैन के मार्गदर्शन में कई कार्यक्रम आयोजित कर वर्ष 2022 का शंखनाद किया।

मनीष चपलोत एवं राकेश ओरा ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार को जीवदया मानव समिति हाल में नवकार कपल ग्रुप के द्वारा नमोकार मंत्रो का जाप, शपथ, सम्मान एवं भक्ति का आयोजन कर वर्ष 2022 की शुरूआत करी। कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथि एवं ग्रुप सदस्यो द्वारा भगवान के श्री चरणो में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् श्रीमती हेमलता भाटिया के 165 उपवास की तपस्या निमित्त महामंत्र के जाप हुए। गु्रप द्वारा जाप के लाभार्थी मनोहरलाल कांठेड़ एवं अजीत कांठेड़ का शॉल, माला से सम्मान किया। इसी कड़ी में शपथ अधिकारी राजेन्द्र कांठेड़ द्वारा अध्यक्ष अमित बम, सचिव धर्मेन्द्र बम सहित कई पदाधिकारी, कार्यकारिणी को पुरे वर्ष सेवा कार्य करने की शपथ दिलाई। शपथ के पश्चात् मधुकर म्यूजिक ग्रुप द्वारा शानदार भक्ति की गई। जिसमें उपस्थित सदस्यो द्वारा भक्ति का आनंद लेकर कार्यक्रम को ऊँचाईयों पर पहुंचाया।
नवीन अध्यक्ष अमित बम एवं सचिव धर्मेन्द्र बम का शपथ ग्रहण के पश्चात् मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ, स्थानकवासी श्रावक संघ, जैन सोश्यल ग्रुप, जीवदया मानव सेवा समिति, कमल जैन सहारा, सुशील कांठेड़, श्रेणिक बम एवं कई उपस्थित सदस्यो द्वारा शानदार सम्मान कर शुभकामनाएं दी।
प्रकाशचन्द्र जैन सांवेरवाला, हेमन्त कांकरिया, राजेश धाकड़, सतीश जैन सांवेरवाला, रमेश तांतेड़ (मुनीमजी) प्रकाश चपलोत, दीपक गांग, मनोज गांग, राजेश मेहता, मनीष व्होरा, दिलीप गांधी, मनीष धाकड़, मनीष भंडारी, मनोज जैन सुविधा, मुकेश बोहरा, रवि संघवी, संतोष नाहटा, निलेश चण्डालिया, निर्मल दलाल, संजय गोखरू, पंकज दलाल, भुपेन्द्र गेलड़ा, सुरेन्द्र कांकरिया, पारस पोखरना, भूपेन्द्र लुणावत, संजय मुरड़िया, पियुष चपलोत, सुशील मोदी, संजय पोखरना आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget