MP NEWS24- सुनियोजित षडयंत्र के तहत बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख राकु चैधरी हत्याकाण्ड के शेष बचे आरोपी कमल आर्य, विजय पटेल, जसवंत आर्य को तत्काल गिरफदारी करने व उनके अवैध निर्माण व शासकीय भूमि पर किए अवैध कब्जो को हटाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के नाम हिन्दु समाज द्वारा जुलुस निकाल कर ज्ञापन दिया गया।आरोपी मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे, इसलिए कर दी राकु की हत्या
नगर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अवगत कराया कि तरूण शर्मा तथा इसके पिताजी से राकु चैधरी का कोई विवाद ही नही था हत्याकांड के षडयंत्रकारी आरोपी मंदिर की लाखों रूपये की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे हिन्दुवादी नेता होने के कारण राकु चैधरी द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था जिसके फलस्वरूप मंदिर की जमीन को लेकर 4 साल से मारपीट-विवाद चल रहा था रंजिश स्वरूप आरोपी कमल आर्य, विजय पटेल, जसवंत आर्य, आर्यन द्वारा योजना बनाकर सुनियोजित षडयंत्र रचकर, सुपारी देकर तरूण शर्मा के माध्यम से राकु चैधरी की हत्या करवायी गयी।
आरोपीयों पर है कई अपराधीक प्रकरण
हत्याकांड के फरार आरोपी कमल आर्य, विजय पटेल, जसवंत आर्य, आर्यन का पूर्व का भी कई आपराधिक रिकार्ड होकर कई लोगों की जमीन व मकानों पर कब्जे करने, लडाई, झगडे, मारपीट करने के प्रकरण भी पुलिस थाने में दर्ज है। आरोपी विजय पटेल पर पूर्व में जमीन विवाद में हत्या का मुकदमा भी दर्ज है जो विचाराधीन है।
आरोपी मोबाईल से खुलेआम कर रहे चर्चा
घटना के 4 दिन बाद भी आरोपीयों की काॅल डिटेल व लोकेशन के आधार पर पुलिस द्वारा उनको गिरतार करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है जबकि उनके मोबाईल चालु है और नेताओं व पुलिस अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर रहे है। सभी आरोपीयों की 3 माह से आज तक काॅल डिटेल निकाली जाये जिससे सम्पूर्ण षडयंत्र एवं घटनाक्रम का खुलासा हो सके।
आरोपीयों के रिश्तेदार पुलिस पर दबाव बनाकर बचाने का प्रयास कर रहे
हत्याकाण्ड के आरोपीयों के रिश्तेदार व प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जो विभिन्न राजनैतिक पार्टियों में प्रभावशाली है उनके द्वारा पुलिस पर दबाव बनाकर हत्याकाण्ड के आरोपीयों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे पुलिस द्वारा हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है और गवाहों पर आरोपीयों को बचाने संबंधी बयान देने का दबाव बनाया जा रहा है। गवाहों द्वारा जो हत्याकाण्ड की स्थिति बतायी जा रही है उस अनुरूप बयान नहीं लिखे जा रहे है जिससे कि केस कमजोर होकर अपराधियों को उसका लाभ मिल सके।
पुलिस प्रशासन परिजनों को दिया आरोपीयों को गिरतार करने एवं अवैध निर्माण को जमींदोज करने का आश्वासन पुरा करे
ज्ञापन में कहा कि घटना के दिन प्रशासन द्वारा विश्व हिन्दु परिषद्, बजरंग दल के नेताओं व परिजनों को आश्वासन दिया था कि आरोपीयों को शीघ्र गिरतार करेगें तथा इनके अवैध निर्माण जमीनजोत करेगें व इनके शासकीय भूमियों पर बने गार्डन, मकान आदि अवैध कब्जों को हटाया जायेगा। प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। हिन्दु समाजजन द्वारा चेतावनी दी गई है कि यदि आरोपीयों को शीघ्र गिरतार नहीं किया गया तो शांतिपूर्ण आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।
इन्होंने किया ज्ञापन का वाचन, बडी संख्या में थे लोग मौजुद
ज्ञापन का वाचन पूर्व अध्यक्ष गुर्जर गायरी धनगर पाल समाज रमेशचन्द्र पाल ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मेवाडा गायरी समाज विष्णुप्रसाद चैधरी, गुर्जर गायरी पाल धनगर समाज तहसील अध्यक्ष विशाल गुर्जर, क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चैहान, अध्यक्ष गुजराती बलाई समाज युवराज धर्मशाला नागदा अनोखीलाल सोलंकी, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री भंवरसिंह चैधरी जयसिंहपुरा, बजरंग दल जीवनसिंह चैधरी बडनगर, बापू चैधरी बडनगर, राजु चैधरी, हिन्दुवादी नेता राजेन्द्र पहलवान देपालपुर, प्रकाश चैधरी दुपडावदा, गोविन्द चैधरी मालाखेडी, अर्जुन चैधरी जलोद, मुकेश चैधरी कनवास, मदन चैधरी झिरन्या, अर्जुन चैधरी सोनचिढी, कन्हैयालाल चैधरी पिपलोदा पंथ, राकेश चैधरी संदला, रायसिंह चैधरी सण्डावदा, बालेश्वर चैधरी गेडावदा, पारस चैधरी बडागांव, भरत चैधरी भीकमपुर, समरथ काटकड, विक्रम चैधरी लेकोडिया, गोपाल चैधरी नायन, संजु चैधरी, रामेश्वर चैधरी, विजय चैधरी किलोाडिया, विनोद गुर्जर किलोडिया, महेश चैधरी दिवेल, ईश्वर चैधरी नापाखेडी-पाडल्या, ईश्वर चैधरी मालाखेडी, कन्हैयालाल चैधरी, महेश चैधरी बेहलोला, धर्मेन्द्र चैधरी, गोकुल चैधरी, भंवर चैधरी चावण्ड, नागेश्वर चैधरी सेकडी, दिपक चैधरी मताना, राहुल चैधरी सिमरोल, मोतीराम नारायणावाले, रमेश बम्बोरा, राघव चैधरी, प्रभुलाल चैधरी कसारी, विनोद परासिया, अजय जाटवा, विवेक शर्मा, आशुतोष डोडिया, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, जगदीश गुर्जर, अजय गुर्जर, दिपक गुर्जर, छोटु चैधरी, रणजीत गुर्जर, बंटी पाटीदार, सुभाष चैधरी, गिरधारीलाल चैधरी, नारायण चैधरी, अर्जुन पहलवान, अशोक गुर्जर, भगवतीलाल चैधरी, भारतलाल चैधरी, हीरालाल चैधरी, भंवरलाल चैधरी, कैलाश चैधरी, लव चैधरी, अन्तरसिंह अवासिया, लाखन लोहागढ, मुकेश सिवोदिया, कचरू चैधरी, देवराम चैधरी, चम्पालाल चैधरी, रामसिंह चैधरी, कानाजी व हिन्दु समाज के बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
Post a Comment