MP NEWS24- थाना क्षेत्र की सधन आबादी में स्थित मस्जिदों में अवैधानिक रूप से बिना अनुमती लिए लाउडस्पीकर लगाकर मानक स्तर से अधिक डेसीबल पर किये जा रहे ध्वनि प्रदुषण को लेकर हिन्दु जागरण मंच नागदा जिला द्वारा शनिवार को मण्डी थाने एवं बिरलाग्राम थाने के प्रभारी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में बताया गया कि उच्च न्यायालय के आदेश के तहत ध्वनि प्रदुषण के मानक स्तर स्थापित किए गए थे संविधान के अनुच्छेद 19(1) एवं 21 में ध्वनि प्रदुषण को जीवन हानि से जोडा गया था, इसके अतिरिक्त कोलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार भी प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म के पालन की स्वतंत्रता तो है परन्तु किसी को भी ध्वनि प्रदुषण करने का अधिकार प्राप्त नहीं है। लाउड स्पीकर एवं एंपलीफायर एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नगर की सघन बसाहट के क्षेत्र में करने से आसपास के रहवासियों, बच्चों और बुजुर्गो, बीमारों, मानसिक एवं शारीरिक परेशानियों का सामना करना पडता है। ज्ञापन में बताया गया कि सउदी अरेबिया जहॉं 94 हजार मस्जिदें हैं वहॉं के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने लाउड स्पीकर पर रोक लगा दी है। संबंधित क्षेत्रों के रहवासियों की समस्याओं को देखते हुए सम्पूर्ण मालवा प्रांत में प्रत्येक थाने में हिन्दु जागरण मंच द्वारा मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर एवं एंपलीफायर को हटाने के लिए ज्ञापन दिये जा रहे हैं। इसी क्रम में यह ज्ञापन दिए गए।
ज्ञापन देते समय संगठन के प्रांत उपाध्यक्ष भैरूलाल टाक, जिलाध्यक्ष गोपाल पाटीदार, जिला महामंत्री मोनसिंह ठक्कर, मुकेश कुमार शर्मा, अम्बाराम पाटीदार, अजय जाटवा, शैलेन्द्र सोनी, गजेन्द्र जैन, नरेन्द्र माली, दीपक चौधरी, हेमु चंदेल, मुकेश पुरोहित, दीपक शर्मा, लव पाल, अजय पहाडिया, भगवान चौधरी, लक्की वर्मा, दिनेश चौधरी, अंकित टाक, आदि उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष भंवरलाल अटोलिया, जिला मंत्री जितेन्द्र पांचाल, जगदीश धाकड, रमेश प्रजापत बालाजी, मनीष व्यास आदि भी उपस्थित थे। बिरलाग्राम थाने में सम्पर्क प्रमुख पवन पटेल, थाना अध्यक्ष भरतसिंह आंजना, गौतम लश्करी, हरिसिंह, मनोहर परमार, पीयुष जाटवा, भवानी पटेल, कुंदन भाटी, उमेश परमार, हुकुमसिंह पटेल, संजय चौहान आदि उपस्थित थे।
Post a Comment