MP NEWS24- रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव पाल्यारोड मोहन श्री विद्या पीठ में मनाया गया। जिसमे मुख्य वक्ता पंकज देशमुख व मुख्य अतिथि मनीष सेन रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री देशमुख ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने बाल्यावस्था में ही हिन्दू पद पादशाही का स्वप्न देखना प्रारम्भ कर अल्प आयु में ही विदेशी आक्रमणकारियों पर विजय प्रकल्प चला दिया था।कार्यक्रम संचालन अर्जुन बागड़ी ने किया व आभार आकाश विश्वकर्मा ने माना। कार्यक्रम में देवेंद्र सेन, रमेश बालाजी, संदीप काछवा, रोशन शुक्ला, मनीष प्रजापत, गोविंद गुर्जर, किशन शेखावत, अमन प्रजापत, आदित्य हाड़ा, अर्पित भाटी, अमन मरमट, मनीष प्रजापत, अरमान गोड़, कुशाल सिकरवाल, आर्यन हाड़ा, बलराम प्रजापति, दर्शन मीणा, ग्रंथ पोरवाल, गर्व चौहान तुषार मरमट, शुभांकर आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment