नागदा जं.--कन्या महाविद्यालय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर लगाया गया

MP NEWS24-शासकीय कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत छात्राओं के लिए सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के तीसरे दिन आज कई गतिविधियां संपन्न हुई। मंगलवार के बौद्धिक सत्र में  वक्ता के रुप डॉ अर्चना करंदीकर एवं आदित्य बिरला हायर सेकेंडरी स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गांधी विशेष अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य से अवगत कराया और व्यक्तिगत विकास एवं देश के विकास के लिए राष्ट्रीय योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री गांधी ने छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन भी किया गया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अलका चौहान ने किया और आभार डॉ विवेक अग्रवाल ने माना। छात्राओं ने रैली निकालकर ग्राम भ्रमण किया और ग्राम वासियों को शिक्षा स्वच्छता एवं मताधिकार के प्रति नारे लगाकर जागरुक किया। परिसर की सफाई के लिए छात्राओं ने श्रमदान भी किया और सांस्कृतिक सत्र में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे पूर्णतरू छात्राओं द्वारा ही संचालित किया गया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget