सडक दुर्घटना में लैंक्सेस में कार्यरत एक श्रमिक की मौत

MP NEWS24-लैंक्सेस उद्योग में कार्यरत एक ठेका श्रमिक की आज  दोपहर को भोजन अवकाश पर घर जाते समय दुपहिया वाहन से गिरने से अचानक मौत हो गई। घटना के बाद ठेका श्रमिक को तत्काल इन्दुभाई पारिख अस्पताल ले जाया गया, जहॉ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में उद्योग से जुडी युनियन के पदाधिकारी एवं राजनेता भी पहुंच गए थे जिन्होंने लैंक्सेस प्रबंधन से चर्चा कर श्रमिक को हितलाभ दिलाऐ जाने की बात कही है।   आज

क्या है मामला          
मामले में परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लैंक्सेस उद्योग में ठेका श्रमिक के रूप में प्रहलाद पाराशर के ठेके में कार्यरत ठेका श्रमिक कैलाश पिता मांगीलाल सोलंकी आयु लगभग 50 वर्ष बुधवार की सुबह कार्य पर पहुॅचे थे। इसी दौरान भोजन अवकाश के समय लगभग दोपहर 12 बजे वह उद्योग परिसर से निकल कर जितेन्द्र जायसवाल के दुपहिया वाहन पर बैठ कर अपने निवास स्थल की तरफ जा रहे थे कि मेहतवास के करीब अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तथा वह दुपहिया वाहन से गिर गए, इसी दौरान उन्हें संभवतः गंभीर चोट आई तथा उनकी नाक से खून आदि बहने लगा। वाहन चालक श्री जायसवाल द्वारा अन्य लोगों की सहायता से श्रमिक को इन्दुभापाई पारिख मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल लेकर गए जहॉं चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद उद्योग में कार्यरत युनियन के पदाधिकारियों के अलावा कांग्रेस नेता रघुनाथसिंह बब्बू भी अस्पताल पहुॅच गए थे। सभी ने उद्योग प्रबंधन से चर्चा कर ठेका श्रमिक के परिजनों को हितलाभ देने की बात कही। दुर्घटना के संबंध में बिरलाग्राम पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर ठेका श्रमिक का अन्त्य परीक्षण करवाया गया तथा देर शाम को परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।
नियमानुसार मिलना चाहिए हितलाभ
गौरतलब है कि नियमानुसार कर्तव्य स्थल से निकलने के 45 मिनिट तक किसी भी श्रमिक की दुर्घटना होने पर समझौता अनुसार उसे हितलाभ दिए जाते हैं। ऐसे में उद्योग प्रबंधन द्वारा समझौता अनुसार हितलाभ दिए जाने की बात कही है। मामले में उद्योग के अधिकारी ने बताया कि श्रमिक का रोड एक्सीडेंट हुआ है, अनुबंध के अनुसार श्रमिक के हितलाभ की कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget