नागदा जं.--रिहायशी कॉलोनी में हुई लुट की वारदात का नागदा पुलिस ने किया खुलासा, 48 लाख की सामग्री बरामद दो आरोपीयों सहित दो चार पहिया वाहन भी पुलिस पकड कर लाई

MP NEWS24-24 फरवरी की अलसुबह शहर की रिहायशी कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड में सनसनीखेज तरीके से लाखों रूपये के सामने की लूट करने वाले आरोपीयों को जेल की सलाखों के पीछे डालने तथा लूटे गए सामान को बरामद करने में नागदा पुलिस को बडी सफलता मिली है। मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा द्वारा इस बडी लूट की वारदात का खुलासा मिडिया के समक्ष किया गया।

क्या है मामला
मण्डी थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि 24 फरवरी 2022 की सुबह करीबन 7.50 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आरोपीयों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी अलसुबह पहुंचे थे फरियादी के संजय कुमार के अनुसार साथी अजीत कुमार सिंह व जितेन्द्र कुमार पंडित हाउसिंग बोर्ड कालोनी नागदा मे कम्पनी की तरफ से किराये के मकान मे रहकर गुजरात की गैस पाईप लाईन डालने की तोलानी कम्पनी मे एनडीटी रेडियोग्राफर का काम करते है। घटना वाले दिन अजीत कुमारसिंह आगे वाले रुम मे सो रहा था तथा जितेन्द्र कुमार पंडित उपर वाले रुम मे सो रहा था। वह ब्रश कर रहा था तभी घर के बाहर गाडी की आवाज सुनी तो वह दरवाजे तरफ गया खिडकी में से देखा एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो नम्बर यूपी 81 बीक्यू 2273 गाडी आकर खडी हुई जिसमे 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति पेन्ट शर्ट पहने मकान के अन्दर घुसे मैने चिल्लाकर बोला कौन हो तो मुझे थक्का देकर बाथरुम के कमरे तरफ ले गये आगे वाले रुम मे सो रहे अजीत जो चिल्लचोट की आवाज सुनकर उठ गया था। अजीत को तथा उपर वाले कमरे मे सो रहे जितेन्द्र को भी वह लोग धक्का मुक्की कर हम तीनो को एक साथ नीचे बेठा दिया और कहा कि चिल्लाए तो जान से मार देंगे और तभी तीन व्यक्तियो ने पाईप जोइन्ट एक्स-रें  फिंल्म के 3200 नंग जो 40 पेटीयो मे रखे थे उन पेटीयो को बाहर खडी स्कॉर्पियो मे रख लिया फिर अन्दर कमरे की दराज मे रखे करीबन 22000 रुपये निकाल लिये और बाहर के कमरे मे रखा लाल रंग का जनरेटर होन्डा कम्पनी का बाहर खडी स्कॉर्पियो मे रखकर हम तीनो को बाथरुम के बगल वाले कमरे मे बन्द कर भाग गये। मामले में पुलिस द्वारा धारा 394,342 भादवि का अपराध पंजीबध किया गया था।
पुलिस की तत्परता से पकडाऐ आरोपी
टीआई श्री शर्मा ने बताया कि एसपी सतेन्द्र कुमार शुक्ल व एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया ने घटना की सूचना लगते ही गंभीरता पूर्वक सीएसपी मनोज रत्नाकर व थाना प्रभारी नागदा को आवश्यक निर्देश दिए थे। गठित टीम द्वारा आसपास एवं शहर के बाहर जाने हिस्से के सीसीटीवी कैमरो को खंगालने पर पुख्ता जानकारी मिली तथा दो चार पहिया वाहनों की जानकारी भी मिली। स्कॉर्पियो नम्बर 2273  स्कार्पियो  5625 में लूट किये गए फिल्म के डिब्बे दिखाई दिए। 28 फरवरी को पुलिस टीम घटना में प्रयुक वाहन की तलाश हेतु अलीगढ,बुलंदशहर (उ.प्र.) रवाना की गई। टीम द्वारा वाहन स्वामी शुभम बंसल एंव सोरभ बंसल पिता अशोक कुमार की काफी तलाश करने पर वाहन स्वामी अनुप शहर मे रहने की जानकारी लगने पर स्कार्पियो वाहन मालिक से चर्चा करते जानकारी लगी कि 22 को सुबह दिपक शर्मा पिता दिनेश शर्मा निवासी पवित्रपुरी कालोनी अनुप शहर, ललित गोयल पिता पुरुषोतम दास गोयल निवासी इमली बाज़ार अनुपशहर जिला बुलंदशहर  के द्धारा  दोनो वाहन को उज्जैन जाने के लिये बुक कराया था। चालक कैलाश व विजेन्द्र कुमार है। जिन्हें 6 मार्च को मय वाहन के पकड़ा बाद आरोपी से बारीकी से पुछताछ करने पर जुर्म  स्वीकार किया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपीयों ने बताया कि ललित गोयल की योजना के अनुसार दीपक शर्मा, विपिन शर्मा, राहुल भरद्वाज व अन्य के साथ 23 फरवरी को उज्जैन होटल में रुके तथा 24 फरवरी को सुबह नागदा दोनों स्कार्पियो वाहन से आकर एक मकान  में अंदर लोगो को डरा-धमका कर लूट की और मकान में तीनो लोगो को अंदर कमरे में बंद कर अनूपशहर भाग आये और  लुटा सामान  दीपक  शर्मा  पिता दिनेश शर्मा निवासी पवित्रपुरी कालोनी अनुप शहर  के घर पर  रखना बताया। दीपक के घर की तलाशी लेने पर घर  के उपर छत पर रखे 40 पुस्टे की पेटी जिन मे पाईप जोइन्ट एक्स-रे फिल्म के कुल 3200 नग भरे रखे मिले तथा घर के चडाव के पास से एक होन्डा कम्पनी का लाल रंग का जनरेटर मिला।
यह है मुख्य आरोपी
घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपीयों में कैलाश पिता ओमप्रकाश सैनी 42 साल निवासी 131मोहल्ला न्यू बस्ती दिल्ली गेट अनुपशहर जिला बुलंदशहर (उ.प्र.) एवं ब्रजेन्द्र उर्फ़ पिंटू पिता चन्द्रभान शर्मा 42 साल निवासी ग्राम बहेरिया हरिद्वारपुर जिला बुलंदशहर (उ.प्र.) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष 4 आरोपी जिसमें ललित गोयल पिता पुरुषोतम दास गोयल निवासी इमली बाज़ार अनुपशहर जिला बुलंदशहर, विपिन शर्मा पिता अमर शर्मा निवासी ग्राम सरगाव थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर, राहुल उर्फ़ आर्यन भरद्वाज निवासी अनूपशहर जिला बुलंदशहर, दीपक शर्मा पिता दिन्नु गुरु निवासी पवित्र पूरी कॉलोनी अनुपशहर अभी भी फरार है।
इनकी रही सराहनिय भूमिका
इस पुरे मामले के खुलासे में एएसपी आकाश भूरिया सीएसपी मनोज रत्नाकर, टीआई श्यामचन्द्र शर्मा, उनि.राजेश कलमी, प्रशांत गुंजाल, प्रतिक यादव (साइबर सैल), प्रआर. सुनील बैस, विनोद माली, जीतेन्द्रसिंह , आर. सुखदेव, यशपाल, चालक जीतेन्द्र राठोर, सेनिक शोभाराम, थाना नागदा, प्रआर राजपाल सिंह, प्रेमसिंह, ईश्वर, मनोहर (साइबर सैल) की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget