नागदा जं.--सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं और एजेंटों ने रैली निकाल कर भूगतान करने की मांग की

MP NEWS24-सहारा इंडिया मे जमा धन लौटाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार को जमाकर्ताओं और एजेंट की रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ो की तादाद में उपस्थित लोगों मे सहारा और सरकार के प्रति आक्रोश देखा गया।

रेलवे स्टेशन चौराहा से प्रारम्भ रैली में निवेशक हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से निकले। रैली को संबोधित करते हुए संयोजक बसंत मालपानी ने कहा की नागदा खाचरौद के पांच हजार जमाकर्ताओं का तीन सौ करोड़ रुपया सहारा मे अटका पड़ा है लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधियों ने सुध नही ली,साढ़े तीन हजार श्रमिक बेरोजगार हो गए नेता बयान बाजी करते रहे इसलिए जनता का नेताओ पे से भरोसा उठ रहा है लेकिन हम सहारा इंडिया नागदा खाचरौद ब्रांच मे निवेश करने वाले अंतिम जमाकर्ता का भुगतान नही हो जाता तब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे।श्री मालपानी ने कहा की संघे शक्ति कलयुगे यानी कलयुग में संगठन में शक्ति है इसलिए जमाकर्ताओं औऱ एजेंट को मिलकर ये लड़ाई लड़नी होगी साथ लोकतांत्रिक देश मे कई बार भीड़ दिखाकर हितों की रक्षा करनी होती है आपने देखा की किस प्रकार किसानों ने एक साल से ज्यादा दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर सरकार से कृषि कानून रद्द करवाया हमे भी सहारा और सरकार के खिलाफ लम्बा आन्दोलन करना होगा पर जीत हमारी ही होगी बस आपको अपनी प्रत्यक्ष उपस्थित हर आंदोलन में रखना होगी।
रैली के समापन स्थल पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन नायाब तहसीलदार को दिया गया जिसमें नागदा खाचरौद के निवेशकों के तीन सौ करोड़ रुपये दिलाने के साथ सात सौ एजेंटों के बेरोजगार होने का मुद्दा भी उठाया। ज्ञापन का वाचन कमल सिंह राठौर ने किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget