नागदा जं.--लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक उडाते हुए जनता का अपमान कर रहे पूर्व विधायक शेखावत - विधायक गुर्जर

MP NEWS24-भाजपा पूर्व विधायक दिलीप शेखावत लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक उडाते हुए क्षेत्र की जनता का अपमान कर रहे है।

शेखावत को जनता ने नकार दिया है
यह आरोप लगाते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा है कि वर्तमान में पाडसुत्या व बागेडी स्टाप डेम के टेण्डर लगातार प्रयास कर लगवाए तो पूर्व विधायक जी इसका भी श्रेय लेते हुए जनता को मिडिया के माध्यम से भ्रमित कर रहे। क्षेत्र में यदि कोई योजना स्वीकृत होती है तो तत्काल मिडिया के माध्यम से यह प्रचारित करते है कि उक्त योजना उनके प्रयासों से स्वीकृत हुई है, जबकि इनके कार्यकाल में मेरे कार्यकाल की स्वीकृत योजनाओं के बारे में कहते थे कि मैं विधायक हुं भूमिपूजन भी मैं करूंगा विकास कार्य का श्रेय भी मैं लुंगा। जब जनता ने उन्हें पुनः नकार दिया तो नौटंकी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम पर जनता को बरगलाने का प्रयास करते है कि जितने विकास कार्य हो रहे है मैं कर रहा हुं और वर्तमान विधायक निष्क्रिय है।
सारे कार्य उनकी अनुशंसा पर हो रहे तो मुख्यमंत्री से बयान जारी करवा दें
श्री गुर्जर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा लोकतांत्रिक व्यवस्था का माखौल उडाती रही है, यदि शेखावत जी के कहने पर ही सब विकास कार्य हो रहे है तो इन्हें मुख्यमंत्री से सार्वजनिक बयान दिलवा देना चाहिए कि जो भी काम क्षेत्र में हो रहे है पूर्व विधायक के कहने पर ही कर रहा हुं वर्तमान विधायक को लोकतांत्रिक व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है यदि ऐसा है तो विधानसभा चुनाव भी ना कराते हुए अपनी पार्टी के लोगों को ही विधायक नियुक्त कर दे जिससे जनता का पैसा बचेगा।
नागदा को जिला बनाने के मुद्दे पर क्यों साध लेते हैं चुप्पी
श्री गुर्जर ने कहा है कि हम लगातार इस बात की मांग कर रहे है कि कमलनाथ सरकार द्वारा नागदा को जिला बनाने का जो मंत्री परिषद् में प्रस्ताव पास किया था और गजट नोटिफिकेशन शेष था उसको कराने हेतू मुख्यमंत्री से कितनी बार चर्चाएं की गई तथा कितने पत्र दिए गए और उस पर मुख्यमंत्री ने क्या कार्यवाही की उसे भी सार्वजनिक करें। मुख्यमंत्री जी से गजट नोटिफिकेशन की कार्यवाही क्यों नहीं करवा पा रहे है जनता को भी इसका जवाब दें।
त्ीन वर्षो में विधानसभा में सात बार पाडसुत्या, बागेडी डेम का मुद्दा उठाया
विधायक गुर्जर ने पाडसुत्या एवं बागेडी डेम के लिए किए गए प्रयासों को भी मिडिया के समक्ष रखा है। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग की निविदा सूचना क्रं. -725/2019-20/प्रमुख अभियंता/ई-टेंडरिंग/भोपाल, दिनांक 18/03/2020 के द्वारा निविदा क्रं. 2020-डब्ल्यु.आर.डी.-84185 व 84186 अर्न की पद्धति पाडसुत्या बैराज व बागेडी बैराज की निविदा आंमत्रित की गई थी। साथ ही  विधानसभा प्रश्न क्रं. 803 दिनांक 11 जुलाई 2019, विधानसभा प्रश्न क्रं. 970 दिनांक 20 मार्च 2020,  विधानसभा प्रश्न क्रं. 17 दिनांक 21 सितम्बर 2020,  विधानसभा प्रश्न क्रं. 736 दिनांक 29 दिसम्बर 2020, विधानसभा प्रश्न क्रं. 1070 दिनांक 25 फरवरी 2021, विधानसभा प्रश्न क्रं. 704 दिनांक 11 अगस्त 2021, विधानसभा प्रश्न क्रं. 828 दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को पाडसुत्या व बागेडी स्टाप डेम की निविदा के संबंध में विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से शासन का ध्यान आर्कषित किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget