नागदा जं.--एक हजार बीघा जमीन पर उघोगिक पार्क या जिले हेतु सुरक्षित रखा जाए - विधायक गुर्जर

MP NEWS24-प्रस्तावित सोलर एनर्जी प्लांट को क्षैत्र की अन्य बंजर भुमि में स्थांनातरित कर एक हजार बीघा जमीन पर उघोगिक पार्क स्वीकृत कराए जिससे हजारो लौगो को रोजगार मिल सके जिससे क्षैत्र में चोहमुखी प्रगति व विकास हो यह मांग विधायक गुर्जर ने सांसद अनिल फिरोजिया से की है।

श्री गुर्जर ने बताया कि सोलर एनर्जी प्लांट बंजर व अनउपयोगी भुमि पर ही लगते है इंगोरिया रोड स्थ्ति एक हजार बीघा जमीन पर उघोगिक पार्क बनाकर छोटे छोटे उघोग खोले जाए तो हजारो बैरोजगार युवाओ को रोजगार दिया जा सकता है जब्कि प्रस्तावित सोलर प्लांट से सौ व्यक्ति को ही रोजगार मिलेगा न कनस्ट्रकशन के क्षैत्र में निर्माण कि संभावना नाहि ट्रार्सपोट के क्षैत्र में कोई संभावना रहैगी क्रेन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में उघोगो को बढावा व रोजगार देने हेतु उघोगिक पार्क बनाए जा रहे है शहर से लगी इस भुर्मि पर भी उघोगिक पार्क बनाया जा सकता है क्योकि इसी भुमि पर नर्मदा की पाईप लाईन गुजर रही है जिससे उघोगो को पानी की कोई कमी नही होगी।
श्री गुर्जर ने कहा है कि नागदा को जिला बनना है इस हेतु कलेक्टर, एस पी, न्ययालय, जिलाा अस्पताल व इंजिनियरिग कालेज, मेडिकल कालेंज अन्य शासकीय कार्यालय बनेगे जिसके लिए हजारो बीघा शासकीय भुमि की आवश्यकता होगी शहर से लगी उक्त भुमि से अच्छी भुमि प्रस्तावित नागदा जिले के लिए नही हो सकती उक्त उपजाऊ भुमि का सदुउपयोग उघोगिक पार्क या जिले के लिए हो सकता है।
विधायक गुर्जर ने कहा है कि नागदा ििस्थ्त उघोगो के कच्चे माल से देश में कई उघोग संचालित हो रहै है उन उघोगो की स्थापाना नागदा में कराई जा सकती है तथा नागदा खाचरौद ़क्षैत्र में कृषि आधारित उघोगो की काफी संभावना है जिसे लगाकर हजारो लोगो केा रोजगार के अवसर पैदा ेिकए जा सकते है।
श्री गुर्जर ने कहा है  कि मध्यप्रदेश में पहले से ही सरप्लस बिजली है तथा प्रदेश में कई सोलर प्लांट तथा अन्य विघुत प्लाट विघुत का उत्पादन करने वाले है ऐसे में नागदा में सोलर एनर्जी प्लांट की आवश्यकता नही है यदि इसके बावजुद भी प्लांट लगाया जाता है तो यह प्लांट प्रदेश का एकमात्र ऐसा प्लांट होगा जो उपजाऊ कृषि भुमि पर लगाया जाएगा पंरतु रोजगार व क्षैत्र के विकास के नाम पर उपलब्धि ना के बराबर होगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget