नागदा जं.--नागदा के अली की बहादुरी की मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की प्रशंसा, कहा शाबास चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को बहादुरी से पकडा था अली ने

MP NEWS24-लगभग सात महिने पहले चेन स्नेचिंग की वारदात को नाकाम करने वाले अली शाह की बहादरी का हिस्सा सुन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी प्रभावित हुए। शनिवार को उज्जैन में वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान जुडे थे, इसी दौरान अली शाह से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अली से पूछा 11 सितंबर की रात हुई चेन स्नेचिंग की वारदात को कैसे विफल किया ? अली ने जवाब दिया - मैं रात 9.30 बजे दोस्त परवेज के साथ मोटर सायकल पर बिरलाग्राम से मंडी जा रहा था, तभी मोटर सायकल पर जा रहे दो युवकों के पीछे दो महिलाओं और पुरूष को भागते देखा... जिससे समझ आ गया कि कुछ गडबड है, मैंने युवक को धरदबोचा और पुलिस केा खबर की। गणेशोत्सव के चलते टीम के साथ गश्त कर रहे तत्कालीन थाना प्रभार हेमन्तसिंह जादौन पहुंचे और युवक को थाने ले गए। अली के मुख्य से पुरी कहानी सुन मुख्यमंत्री भी बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने अली से कहा - बहुत बच्छे आप वाकई रियल हीरो हैं, बधाई हो आपको।

कैसे अपराधियों को पकडने में सफल हुए अली
11 सितंबर की रात प्रकाश नगर निवासी राहुल अटल की पत्नी, उनकी पडोसन व पति सुनील मालवीय के साथ टहलने के लिए निकली थी। बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के न्यू ओव्हर ब्रिज पर पीछे से आ रहे मोटर सायकल सवार दो बदमाश महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर भाग रहे थे। वारदात होते ही महिलाएं व सुनील चिल्लाते हुए बदमाशों के पीछे भागने लगे तभी बिरलाग्राम से मंडी की तरफ दोस्त परवेज के साथ आ रहे अली ने एक बदमाश को पकडकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुॅंच गई और स्नैचर को थाने ले गई। पकडाएं बदमाश की शिनाख्त चेतन पिता गुलाबसिंह निवासी लेकोडिया थाना खाचरौद के रूप में हुई थी। जबकि उसका साथी भाग गया था। पुलिस ने चेतन से महिला का मंगलसुत्र बरामद कर वारदात का खुलासा कर दिया था। मंडी थाना क्षेत्र में गुलाबबाई कॉलोनी मेन रोड पर सुशील सोलंकी के चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी निलेश गुप्ता फिलहाल पुलिस रिमांड पर है।
सम्मान के दौरान यह थे उपस्थित
उज्जैन में अली को कमिश्नर संदीप यादव, आईजी योगेश देशमुख, डीआईजी अनिलसिंह कुशवाह, कलेक्टर आशीषसिंह, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। बकौल अली, मैं यही कहना चाहता हूॅं कि हमें पुलिस की मद के लिए आगे रहना चाहिए, अपराध हो तो तत्काल पुलिस को सूचना देें, डरे नहीं। 12 सितंबर को अली का सीएसपी कार्यालय पर सीएसपी मनोज रत्नाकर ने भी सम्मान किया था।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget