नागदा जं.--जो समाज का साथ दे उसका साथ दो-श्री चौधरी विधायक गुर्जर ने मेवाडा चौधरी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में दिए गैस कनेक्शन

MP NEWS24- समाज के बच्चे शिक्षित होगें तो समाज में जागृति आएगी वहीं अपने हक एवं अधिकारों के लिए मांग उठाएंगे समाज को उन्हीं लोगों का साथ देना चाहिए जो समाज का साथ देते है यह बात अखिल भारतीय मेवाडा गायरी समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु चौधरी ने कही।

सामूहिक विवाह समाज को, एकता के सुत्र में बांधते है - विधायक गुर्जर
क्षत्रिय मेवाडा गायरी (चौधरी) समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सरक्षक विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि सामूहिक विवाह समाज को, एकता के सुत्र में बांधते है सामूहिक विवाह से समाज के अमीर, गरीब वर्ग के व्यक्ति को एक समान अवसर प्रदान करता है। स्व. राकू चौधरी न्याय दिलाने हेतू हर सम्भव मदद की जाएगी।
11 जोडों को हुआ विवाह, प्रदान किए उपहार
ग्राम फर्नाजी में गुर्जर गायरी समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान के मंदिर पर आयोजित मेवाडा गायरी चौधरी समाज के बारवा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में विधायक गुर्जर द्वार 11 जोडों को 11 गैस कनेक्शन टंकी चुल्हा प्रदान कर वर-वधु को शुभ आशीष प्रदान किया। विवाह समिति द्वारा प्रत्येक जोडे को 21 बर्तन, वस्त्र, मंगलसुत्र, बिछुडी, अंगुठी, अलमारी और विशेष रूप से वर को हेलमेट प्रदान किया गया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, सामूहिक विवाह समिति के संयोजक गिरधारीलाल चौधरी, अध्यक्ष बहादुरसिंह चौधरी, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजु चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, युकां अध्यक्ष विशाल गुर्जर, रमेशचन्द्र पाल, शाहनवाजउद्दीन शेख, डॉ. रविन्द्र पाल ताल, डॉ. लक्ष्मण काटकर, भंवरलाल काटकर, गोविन्द चौधरी, कचरूलाल चौधरी, चम्पालाल चौधरी, रायसिंह चौधरी, मोहनलाल चौधरी, सेवाराम चौधरी, मनोहरलाल चौधरी, बद्रीलाल चौधरी, संजय चौधरी, भंवर पहलवान, बाबुलाल चौधरी, नरसिंह चौधरी, विक्रम चौधरी, बालेश्वर चौधरी, गोपाल चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, छोटु चौधरी, राकेश चौधरी, बगदीराम गुर्जर, मोहन गुर्जर, निलेश गुर्जर, रामकिशन गुर्जर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget