नागदा--मोदी शासन के सफल 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की वाहन रैली आज निकाली जावेगी।

MP NEWS24-नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 वर्ष सफलतम पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र जलवा के आह्वान पर नागदा नगर में भाजयूमो द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी।

रैली बुधवार को शाम 4ः00 बजे खड़े हनुमानजी मंदिर इंगोरिया रोड से प्रारंभ होकर नागदा के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए बिरलाग्राम पर समाप्त होगी। भारत मां की जय के नारों के साथ मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं को रैली के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का काम युवा मोर्चा इस रैली के माध्यम से करेगा। रैली नागदा मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह देवड़ा के नेतृत्व में निकाली जाएगी ।
रेली में अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह युवा मोर्चा के जिले के मंत्री लकी गुर्जर जिले के सहकोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र सोलंकी, युवा मोर्चा नेता त्रिलोक प्रजापत, लखन टाटावत, निलेश प्रजापत, शुभम पोरवाल, राहुल जैन, मिलन चौरसिया, आशीष मेवाती, विजय चौहान, अजय प्रजापत, मेहरा जी, लखन वर्मा, रूपम सिंह ठाकुर, आदित्य रघुवंशी, रजत साहनी आदि ने किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget