नागदा जं.-- 11 जुलाई सोमवार को को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा

MP NEWS24-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन के निर्देशन में तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कमल सोलंकी के नेतृत्व में ब्लॉक खाचरोद में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अंतर्गत वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व में बढ़ती हुई जनसंख्या को स्थिर करने के उद्देश्य से नागरिकों में जन जागरण हेतु 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

इस अवसर पर सभी क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने क्षेत्रों में नारे लेखन, पोस्टर, समूह चर्चा एवं रैलियों के माध्यम से तथा टीकाकरण के दौरान दंपतियों को अपने परिवार को सीमित रखने हेतु उचित परामर्श प्रदान किया जावेगा। विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के प्रथम चरण में 26 जून से 10 जुलाई तक सर्वे के माध्यम से योग्य दंपतियों को चयनित किया जा चुका है और 11 जुलाई से 21 अगस्त के मध्य इन चयनित हितग्राहियों को उनकी पसंद के अनुसार सेवाएं प्रदान की जावेगी।
ब्लॉक के प्रभारी बीईई बीएल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में उज्जैन जिले को मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित किया गया है। जिसमें परिवार कल्याण के साधनों के उपयोग करने वाले हितग्राहियों एवं प्रेरक को दी जाने वाली राशि में भी बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे अधिक से अधिक परिवार कल्याण संबंधी साधनों को हितग्राहियों तक पहुंचा सके जिससे जिले का टोटल फर्टिलिटी रेट दो से कम हो सके। पखवाड़े के अंतर्गत जागरूकता अभियान के माध्यम से शादी की उम्र में देरी, जन्म में अंतराल प्रसव पश्चात परिवार कल्याण की सेवाओं तथा परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने आदि विषयों पर लोगों को जानकारी दी जावेगी पखवाड़े के अंतर्गत फिक्स डे कैंप के माध्यम से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को सिविल हॉस्पिटल नागदा में दूरबीन विधि से महिला एवं पुरुष नसबंदी ऑपरेशन किए जा रहे हैं। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के अंतर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक 79 नसबंदी ऑपरेशन किए जा चुके हैं। वर्तमान में परिवार कल्याण के सभी साधन सुलभ एवं सुरक्षित हैं सभी योग्य दंपत्ति इनका अपनी पसंद के अनुसार चयन कर उपयोग कर अपने परिवार को सीमित रखें और राष्ट्र के विकास में सहयोग प्रदान करें।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget