नागदा जं.--बिजली बील जमा करने की अंतिम तारीख 11 जुलाई तक भी घरों तक नहीं पहुॅंचे बील शहर में चर्चा बील देंगे झटका इसलिए नहीं बांटे जा रहे

MP NEWS24- प्रतिमाह पहली से 5 तारीख के बीच बिजली के बीलों का वितरण शहर में हो जाता है, लेकिन जून माह में व्यय की गई बिजली का जुलाई माह में दिया जाने वाला बील अंतिम तारीख 11 जुलाई तक नागरिकों के घर नहीं पहुॅंच पाया है। बिजली बील वितरण नहीं किए जाने को लेकर शहवासियों में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर गर्म है। वैसे बीते माह में बिजली के बीलों के अत्यधिक आने से शहरवासियों को अपने खून पसीने की कमाई से जमा करना पडा था। आलम यह है कि अंतिम तारीख निकलने के बाद जिन बिजली उपभोक्ता के चंद रूपयों के बील भी बकाया थे उनके भी कनेक्शन तक काट दिए गए थे। ऐसे में यदि इस माह फिर अत्यधिक बील आते हैं तो जनता को परेशानियों का सामना करना पड सकता है। मामले में हमारे प्रतिनिधि ने बिजली विभाग के जेई श्री शर्मा से दुरभाष पर चर्चा करना चाही लेकिन उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया।

क्या है मामला
बिजली विभाग द्वारा जून माह में उपभोक्ताओं द्वारा व्यय की गई बिजली के बीलों का वितरण 1 से 5 जुलाई तक करना था। विभाग द्वारा कुछ उपभोक्ताओं जिनके मोबाईल नम्बर विभाग के पास रजिस्टर है उन उपभोक्ताओं को एक दिन पूर्व ही एसएमएस के माध्यम से बिजली बील जमा करने के मैसेज भेजे गए है। बिजली विभाग द्वारा भेजे गए मैसेज में बील की राशि के साथ भूगतान करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2022 दर्ज की गई है, जबकि उपभोक्ताओं के पास अभी तक उनके बील नहीं पहुॅंचे हैं। ऐसे में अंतिम तारीख निकल जाने के बाद उपभोक्ताओं से विलंब शूल्क भी वसुला जाऐगा। ऐसे में विभाग की त्रुटि का खामियाजा जनता को भूगतना होगा।
सोश्यल मिडिया पर चला मैसेज
वहीं मामले में सोश्यल मिडिया पर भी खूब मैसेज चल रहे हैं। सोश्यल मिडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि नगर में बिजली बिल सोमवार को आखरी तारीख तक नही आना ये किस ओर इशारा करता है की जो चार्ज 150 यूनिट तक लगता था वो अब कम करते हुए 100 यूनिट कर दिया गया है। ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget