नागदा जं.--स्नेह जैसी संस्थाओं की आज पुरे देश में आवश्यकता - अजय रेड्डी स्थापना दिवस पर डॉ नैना स्मृति स्नेहबिलिटी राष्ट्रीय पुरूस्कारों का हुआ वितरण

 

MP NEWS24--स्नेह संस्था जिस प्रकार से नागदा जैसी छोटी जगह में दिव्यांगजनों के लिए विश्व स्तरीय सेवाए निस्वार्थ भाव से प्रदान कर रही है वह प्रशंस्नीय ही नहीं अनुकरणीय भी है। स्नेह जैसी संस्थाओ की स्थापना देश के हर शहर में हो जावे तो दिव्यांगजन सशक्तिकरण और पुनर्वास के क्षेत्र में नयी क्रांति आ सकती है। “उपरोक्त उदगार भारतीय दृष्टि बाधित क्रिकेट टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने स्नेह के 14 वे स्थापना दिवस पर आयोजित स्नेह्बिलिटी राष्ट्रीय पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।

14वॉं स्थापना दिवस मनाया गया
स्नेह के सहसचिव पंकज पावेचा ने बताया कि लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं पुनर्वास हेतु कार्यरत देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह द्वारा 14 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया तत्पश्चात स्नेह के बच्चो ने स्नेह प्रार्थना की। अतिथियों का स्वागत झमक राठी, रवि कांठेड, सुरेन्द्रसिंह चौहान, अजय गरवाल, दुर्गेश खंडेलवाल, महेश चन्द्र राठोर, विप्लव चौहान, डॉ. विजेंद्रसिंह डोडिया, रजनीश जायसवाल एवं डॉ. ललितसिंह ने किया। स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने स्वागत उद्बोधन के साथ स्नेह के विगत 13 वर्षों के सफ़र को बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए दिव्यान्गता के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रशिक्षकों हेतु स्थापित डॉ नैना स्मृति स्नेह्बिलिटी राष्ट्रीय पुरूस्कार को अगले 5 वर्षों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का पुरूस्कार बनाने का अपना विज़न साझा किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेंगलोर के अजय रेड्डी द्वारा सर्वश्रेष्ठ थेरेपिस्ट हेतु बेंगलोर की वैशाली बीपाई, सर्वश्रेष्ठ विशेष शिक्षक हेतु गांधीनगर के चिराग उपाध्याय, सर्वश्रेष्ठ संस्थान हेतु कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की संस्था चिन्मय आर्गेनाइजेशन फ़ॉर रुरल डेवल पमेंट को, सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता हेतु विलुपुरम तमिलनाडु के कार्थिकेयन गणेशन एवं दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु कार्यरत सर्वश्रेष्ठ शासकीय अधिकारी के पुरुस्कार हेतु उज्जैन के जिलाधीश आशीष सिंह को सम्मान पत्र, ट्राफी एवं ग्यारह हजार रूपये के नगद पुरूस्कार सम्मनित किया। जिलाधीश का सम्मान नागदा अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी द्वारा ग्रहण किया गया। इस अवसर पर स्नेह के बच्चो. द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य एवं गीत ने सभी का मन मोह लिया।
सभी पुरुस्कृत व्यक्तियों द्वारा किये गए कार्यों एवं स्वर्गीय डॉ. नैना की स्नेह की 12 वर्षों की यात्रा को स्नेह के समन्वयक विप्लव चौहान द्वारा सुन्दर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा केक काटकर स्नेह का 14 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रीती दुबे एवं आभार विजय पोरवाल ने माना। इस अवसर पर अशोक बिसानी, राजेश मोहता, कमलेश नागदा, कमलेश जायसवाल, लता खेतान, रवि शर्मा, गुलजारीलाल त्रिवेदी, हरीश तिवारी, राजेश धाकड़, सुनील नरूला, डॉ हिमांशु दत्त पांडे, प्रकाश जैन सांवेरवाले, राजेंद्र कांठेड, गोपाल सलूजा, सुनील जोशी, विशाल बहल, सुरेश काले, पूनमचंद गेहलोत, कमल जैन सहारा, शरद जैन, मनीष चपलोत, हर्शल धाकड़,  शुभम सकलेचा, कमल नयन जैन, डॉ. हर्षित पोरवाल, सतीश जैन सांवेरवाले, दिलीप कांठेड, योगेश शर्मा, अजय पोरवाल, सतीश बजाज, साधना जैन, आशा जवेरिया, डॉ. विद्या लहरी सहित लायन एवं लियो सदस्यगण, सामजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख पत्रकार गण एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिकगण एवं महिलाऐं उपस्तिथ थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget