नागदा जं.--मतदान के दो दिन पूर्व दोनों ही दलों ने झोंकी ताकत, कई वार्डो में हुआ सघन जनसंपर्क कांग्रेस ने जारी किया 32 बिन्दुओं का घोषणा पत्र, भाजपा ने नहीं किया जारी

MP NEWS24-नगर पालिका परिषद के चुनावों के 13 जुलाई को होने वाले मतदान के दो दिन पूर्व दोनों ही राष्ट्रीय दल भाजपा एवं कांग्रेस अपनी पुरी ताकत के साथ मैदान में आ गए हैं। आज सोमवार की शाम 5 बजे चुनावी शौर थम जाऐगा। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशीयों ने अपने-अपने वार्डो में वरिष्ठ नेताओं के साथ जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने का काम कर रहे हैं। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के अलावा भाजपा के दिलीपसिंह शेखावत, सुल्तानसिंह शेखावत सहित कई नेता अपने प्रत्याशीयों की जीत सुनिश्चित करने के ईरादे से जनसंपर्क में शामिल हो रहे हैं। जहॉं जनता भी स्वागत सत्कार में पीछे नहीं है। हालांकि मतदाताओं ने अभी अपने मन की बात किसी के समक्ष प्रकट नहीं की है कि वह किसके साथ है जो भी उनके आशीर्वाद लेने जाता है उसे आशीर्वाद दे देते हैं।

वार्ड क्र. 12 में कांग्रेस एवं भाजपा ने किया जनसंपर्क
वार्ड क्र. 12 जो कि निकाय चुनाव की सुखीयों में हैं। इस वार्ड से किराना व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज राठी कांग्रेस के टिकिट पर चुनावी मैदान में है। रविवार को कांग्रेस उम्मीदवार राठी ने प्रभावी जनसंपर्क विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के साथ किया, जिसकी शुरूआत रेल्वे स्टेशन से हुई। 2 घंटे से भी अधिक समय तक चले इस जनसंपर्क में वार्ड के रहवासियों, व्यापारीयों ने विधायक श्री गुर्जर एवं कांग्रेस उम्ममीदवार का गर्मजोशी से स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविन्दलाल मोहता, जगदीश पोरवाल, वर्धमान जैन, लईक एहमद अंसारी, गोपाल मोहता, राजेन्द्र सोलंकी, प्रकाशचन्द्र पोरवाल, पीर मोहम्मद टाक, लक्ष्मीनारायण शर्मा, किरण पोरवाल, राजेश मोहता, मयंक जैन, सफदर खान, हेमंत नारायण मेहता, प्रियेंश मोहता, रफीक भाई, दीपेश सोलंकी, मयुर राठौर, सुमित मोहता के अलावा मुरली राठी, घनश्याम राठी, झमक राठी, बृजमोहन राठी, अभिभाषक केशव रघुवंशी, इन्द्रजीतसिंह चौहान, प्रकाश राठी, अनिल रघुवंशी, कमल जैन, ज्ञानेश्वर वत्स के अलावा अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे। श्री राठी ने इस अवसर पर जैन संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। विधायक श्री गुर्जर द्वारा वार्ड क्र. 18, 9, 12, 22 एवं बिरलाग्राम क्षेत्र में भी कांग्रेस प्रत्याशीयों के समर्थन में सघन जनसंपर्क किया।
भाजपा उम्मीदवार शिवा पोरवाल ने भी रविवार को वार्ड में अपना जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, भवानी देवडा, राजेश गगरानी एवं अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे। भाजपा द्वारा वार्ड क्र 10 में भाजपा उम्मीदवार दिनेश गुर्जर के समर्थन में जनसंपर्क करने हेतु मध्यप्रदेश कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक शेखावत, भारतीय मजदूर संघ के मनोहर गुर्जर के अलावा अन्य भाजपा पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे।
कांग्रेस ने किया अपना घोषणा पत्र जारी
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र रविवार को जारी कर दिया। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविन्द मोहता, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राठी, कौशल्यादेवी ठाकुर, प्रमोदसिंह चौहान, उर्मीला सुशील मोदी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, पूर्व पार्षद राजेन्द्र गुर्जर की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया गया। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 22 वर्षो से भाजपा के सत्तासीन रहने के दौरान क्षेत्र में विकास नहीं होने का आरोप लगाया है। साथ ही कांग्रेस की परिषद आने पुरानी नगर पालिका भवन एवं कम्युनिटी हॉल के स्थान पर भव्य शॉपिंग कॉम्पलेक्स, नगर पालिका कार्यालय भवन, भव्य नवीन कम्युनिटी हॉल का निर्माण करने का वादा किया। साथ ही भवन निर्माण, नामांतरण आदि का सरलीकरण करते हुए समय-सीमा में अनुमती प्रदान करने की बात कही। इसी के साथ विभिन्न करों में छुट के साथ ही शहर के सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। घोषणा पत्र में नागदा को जिला बनाने हेतु नपा स्तर पर कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही सुसज्जित गौशाला बनाने की बात भी कही है। आवास योजना की राशि परिषद बनते ही तत्काल करवाने की बात भी कही गई है। बेरोजगारी समाप्त करने हेतु परिषद द्वारा सशक्त कार्रवाई एवं निःशुल्क प्रशिक्षण का वादा भी कांग्रेस ने किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget