नागदा जं--चुनावी शौर थमते ही घर-घर दस्तक देने लगे प्रत्याशी, कह रहे दे दो बागडोर हमारे हाथ

MP NEWS24- नगर पालिका चुनाव के मतदान की तिथि अब निकट आ चुकी है। कई दिनों से शहर में चुनावी शौर व ढोल-नगाडे की गूंज गली मोहल्लों एवं वार्ड-वार्ड में सुनाई दे रही थी वह सोमवार की शाम 5 बजे थम चुकी है। जीत का सेहरा अपने सर पर बांधने को आतुर कांग्रेस व भाजपा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी डोर टू डोर मतदाताओं के निवास स्थान पर पहुॅंच कर नपा की बागडोर में उनकी सहभागिता को अवसर देने की अपील जनता से कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। परन्तु जनता पुरी खामोशी को साधे हुए है जिसकी वजह से सत्ता पक्ष की निन्द उडी हुई है वहीं विपक्ष के तीखे तेवर इस चुनावी दौर में देखने को मिल रहे हैं। शहर के 36 वार्डो के प्रत्याशीयों के भविष्य का फैलसा तो 13 ईवीएम में बंद हो जाऐगा।

अंतिम समय तक चलता रहा जनंसपर्क दौर
सोमवार की सुबह से ही चुनाव प्रचार का शोर थमने तक के दौर में प्रत्येक वार्ड में कांग्रेस व भाजपा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे हुए दिखाई दिए। कांग्रेस प्रत्याशीयों के पक्ष में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की सक्रियता देखते ही बन रही थी। शहर के 36 वार्डो में उनका इस दौर में सघन जनसंपर्क अभियान अब तक दिखाई दिया तो भाजपा भी कुछ इसी तर्ज पर चल रही है। भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से लेकर प्रदेश सरकार के मंत्रीयों ने भी शहर में सभाऐं ले चुके हैं।
सोमवार को वार्ड क्र. 10 में कांग्रेस प्रत्याशी विशाल गुर्जर, वार्ड क्र. 14 श्रीमती कविता राजकुमार गुर्जर, वार्ड क्र. 1 मुस्कान चावण्ड, वार्ड क्र. 16 श्रीमती दीपमाला विनयराज शर्मा सहित अन्य प्रत्याशीयों के लिए विधायक गुर्जर ने वार्डो में सघन जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की। इसी प्रकार वार्ड क्र. 12 में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जनसंपर्क कर वोट की अपील की। वहीं ढाल-तलवार, बरगत का पेड, केक, टेंट, चाय की केतली, सिलाई मशीन आदि चुनाव चिन्हों पर चुनाल लड रहे प्रत्याशी भी अपने-अपने वार्डो में जनसंपर्क पर जुटे हुए हैं।
बॉक्स
जनता की खामोशी ने नेताओं को कर रखा है चिंतित
एक दौर था जब चुनावों में आम नागरिक अपने-अपने प्रत्याशीयों को विजयश्री वरण करवाने के लिए खुल कर मैदान में दिखाई दिया करते थे। लेकिन इस बार के नगर पालिका चुनाओं में मतदाता पूर्ण रूप से मौन साधे हुए है जिसकी वजह से नेताओं की निन्द उडी हुई है। विशेषकर सत्तापक्ष के नेता इस बात को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं। एक बार फिर नगर पालिका में भाजपा अपना बोर्ड बनाने के लिए चुनावी समर में उतरी हुई है। वहीं वक्त है बदलाव के नारे के साथ कांग्रेस ताल ठोकती हुई दिखाई दे रही है। प्रचार अभियान के दौर में भाजपा अपने 22 वर्षो तक सत्ता में रहने के बाद भी एक बार फिर शहर विकास के नाम पर वोट मांगती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस ने चुनावी दौर में भ्रष्ट्राचार, कमिशनखोरी, दुषित पेयजल वितरण, बढती महंगाई को मुद्दा बनाकर जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए एक संकल्प पत्र भी 32 बिन्दुओं का जारी किया है। वहीं भाजपा ने भी रविवार की देर रात 8 बिन्दुओं का दृष्टि पत्र जारी किया है। लेकिन मतदाता खुलकर यह बोलने को तैयार नहीं है कि वह किसके पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सोच रहे हैं।
बॉक्स
अब अंतिम दौर में शाम, दाम, दण्ड, भेद जैसी नीतियों को अपनाने की कवायदें होंगी
हर बार की तरह इस बार भी चुनावी समर में यह भी देखने को मिलने लगा है कि येन-केन प्रकारेण तरीके से प्रत्याशी व दल अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए हर प्रकार की नीतियों को अपनाने में कोई कौर कसर बाकी रखते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। चर्चा तो यहॉं तक भी है कि शराब व नगदीकरण का खेल भी खेला जाऐगा। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि चुनाव के दौर में होने वाले खेल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि यहॉं अधिकृत शराब की दुकानों पर बिकने वाली शराब ही खत्म हो गई है। वहीं दुसरे व आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी अवैध शराब शहर में पहुचने की प्रबल संभावना बनी हुई है। ऐसे में अगर प्रशासन ने सतर्कता नहीं बरती तो कई वार्डो में शराब की पेटियॉं मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बंट सकती है ?

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget