नागदा - यह कैसी विडंबना, 20 वर्षों बाद भी नहीं मिली राशि



Nagda(mpnews24)।   आर्थिक सहायता राशि के लिए 4 वर्षों से कर रहे कानूनी कार्रवाई, परिणाम आने लगे हांलाकी राशि स्वीकृत नहीं हुई है, विभागीय अधिकारी के अनुसार राशि स्वीकृत होने का विश्वास दिलाया है।

क्या है मामला
नागदा स्थित गांव पाडल्या कलां में वर्ष 2001 में कुएं में डूबने से 12 वर्ष के जितेंद्र बोडाना पिता अर्जुनसिंह बोडाना की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। परिवार अशिक्षित एवं मुख्यमंत्री सहायता राशि की जानकारी नहीं होने के कारण मृतक जितेंद्र के परिजनों को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता राशि नहीं मिल पाई मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता राशि के संबंध में वर्ष 2016 में परिजनों को जानकारी हुई और परिजनों ने जिला कलेक्टर उज्जैन के समक्ष आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने का मांग पत्र सौंपा लेकिन यहां भी परिजनों को निराशा मिली मृतक के परिजनों द्वारा वर्ष 2019 में तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर आरपी वर्मा के समक्ष इस मामले को रखा तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर वर्मा ने रुचि दिखाते हुए पीड़ित परिजनों से आर्थिक सहायता राशि का आवेदन प्राप्त कर पटवारी एवं तहसीलदार से जांच प्रतिवेदन मंगवा कर जिला कलेक्टर उज्जैन के समक्ष राशि स्वीकृत करने का अभिमत प्रस्तुत किया लगभग 1 वर्ष का लंबा समय गुजर जाने के बाद भी जिला कलेक्टर उज्जैन के कार्यालय से मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता राशि नहीं मिलने से परेशान परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत क्रमांक 11842740 दिनांक 24 जुलाई 2020 दर्ज कर मुख्यमंत्री सहायता राशि दिलाने की मांग की सीएम हेल्पलाइन की, परन्तु 3 माह कार्यवाही के बाद मामले में जिला कलेक्टर उज्जैन ने अनुविभागीय अधिकारी नागदा से दो दिवस में प्रकरण के संबंध में प्रतिवेदन मांगा है। जिला कलेक्टर उज्जैन ने शिकायत को प्राथमिकता में रखते हुए दो दिवस में प्रतिवेदन मांगा है इस संबंध में तहसीलदार सलोनी पटवा ने परिजनों को तहसील कार्यालय में बुलाकर पूछताछ कर प्रतिवेदन जिला कलेक्टर उज्जैन के समक्ष एवं सीएम हेल्पलाइन भोपाल के समक्ष प्रस्तुत किया है परिजन पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री सहायता राशि का इंतजार ही कर रहे 20 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद भी मुख्यमंत्री सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget