नागदा - वरिष्ठ समाजसेवी चेतनस्वरूप जायसवाल का निधन



Nagda(mpnews24)।   पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता बालेश्वर दयाल जायसवाल एवं ओमप्रकाश जायसवाल के भाई वरिष्ठ समाजसेवी चेतनस्वरूप जायसवाल का 75 वर्ष की आयु में मंगलवार को प्रातः उनके निवास पर आकस्मिक निधन हो गया। श्री जायसवाल के निधन की खबर ने नगरवासियों के साथ सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को स्तब्ध करने का काम किया। सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में अग्रणी रहने वाले श्री जायसवाल के उल्लेखनिय कार्यो को हमेशा याद किया जावेगा।

चंबल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष स्व. श्री जायसवाल विगत दो वर्षो से मंदिर के जीर्णोद्वार का कार्य देख रहे थे उन्हीं की देख-रेख में यहाॅं मुक्तेश्वर महादेव मंदिर का पुर्ननिर्माण कार्य हो रहा था। यहाॅं सफेद संगेमरमर के पत्थरों से निर्माणाधीन मंदिर जो कि अंतिम चरण में पहुॅंचने के साथ नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में विकसित होने को है। इसके अलावा दशहरा मैदान स्थित हनुमान मंदिर, शितलानंद व्यायामशाला, नवयुवक मण्डल एवं दशहरा उपलक्ष्य समिति सहित अनेक धार्मिक संस्थाओं के आगेवान प्रतिनिधि के रूप में श्री जायसवाल की पहचान रही है। सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों में सक्रियता निभाते हुए उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकेगा। दशहरा मैदान पर प्रतिवर्ष होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के साथ डोल ग्यारस पर्व पर सत्यनारायण मंदिर द्वारा निकाले जाने वाले डोल एवं झांकी के निर्माण में भी जायसवाल की भूमिका प्रमुख रहती थी।

स्व. श्री जायसवाल की अंतिम यात्रा दोपहर को उनके निवास स्थान से निकली जिसमें बडी संख्या में नागरिक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार हुआ जहाॅं उनके सुपुत्र धर्मेश जायसवाल एवं भतीजे कृष्णकांत जायसवाल के साथ परिजनों ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पूर्व मुक्तिधाम पर उपस्थित पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, कांग्रेस नेता बाबुलाल गुर्जर, बंशीलाल मालपानी, ब्रजमोहन राठी, सुभाष मेहता, डाॅ. एसआर चावला, हिन्दु जागरण मंच के भैरूलाल टाक, अभय चैपडा, मनोज राठी, राधे जायसवाल, सत्यनारायण जायसवाल उज्जैन, विजय जायसवाल उज्जैन, नरेन्द्र राठी, गोरधन यादव, गोपाल यादव, अशोक मालवीय, पंकज मारू, रवि कांठेड, विनयराज शर्मा, रमेशचन्द्र पाल, गोपाल सलुजा, अमरीक भाई, जाबीर भाई, फ्याज लाला, मुबारिक मेव, बब्बु भाई, कैलाश गांधी, राजू सोनी, बापुसिंह गुर्जर, प्रहलाद रघुवंशी, घनश्याम शर्मा, राकेश रघुवशी, आदि ने श्रृद्धांजली देते हुए श्री जायसवाल के निधन पर अपनी संवेदनाऐं व्यक्त की।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget