Nagda(mpnews24)। जैन धर्मावलंबियो के चातुर्मास समापन के पूर्व जैन सोश्यल ग्रुप नागदा द्वारा शिशु दर्शन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो का बहुमान करके श्रीसंघ में अपनी एक नई अमिट छाप छोड़ी।
अपने दो वर्षीय अध्यक्षीय कार्यकाल में नगर व समाज 100 से अधिक कार्यक्रमो का आयोजन कर चुके उर्जावान अध्यक्ष शरद जैन गबुल एवं सचिव मनीष चपलोत ने बताया कि महावीर भवन स्थानक में विराजित साध्वी आचार्य भगवन्त 1008 श्री रामलालजी की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री अरूणाश्रीजी आदि ठाणा 4 के पांच माह के चातुर्मास के दौरान जिन बच्चो ने प्रतिदिन महाराज साहब के दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त किया है। ऐसे 75 से अधिक बच्चो का बहुमान जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा किया गया।बहुमान के पूर्व बच्चो द्वारा मंगलाचरण करके कार्यक्रम की शुरूआत की। वहीं दूसरी ओर साध्वी मण्डल द्वारा बच्चो को धर्म की ओर अग्रसर हो ऐसे प्रवचन देकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में चातुर्मास अध्यक्ष दिलीप वोरा, निर्मल चपलोत, विनोद जैन, चन्द्रशेखर जैन, मुकेश धोका, सुरेन्द्र कांकरिया, मुकेश बोहरा, कमल जैन, श्रेणीक बम, धर्मेन्द्र बम, राजेश मेहता, अजीत कांठेड़, मनोज वागरेचा, मयंक चपलोत, उमेश दलाल, रवि संघवी, अमित बम, चन्दु नागदा, जयेश राठोड, मनोज कोठारी, विजय संघवी, उमेश संघवी, प्रकाश बुडावनवाला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कांठेड़ द्वारा किया गया एवं आभार सचिव मनीष चपलोत ने माना।
Post a Comment