Nagda(mpnews24) । विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की अनुशंसा एवं युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भुरिया व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी की सहमति से विकास यादव पिता सेवालाल यादव को नागदा युवक कांग्रेस शहर महासचिव नियुक्त किया गया।
विकास यादव को महासचिव बनने पर विधायक श्री गुर्जर ने पुष्प माला पहनाकर व नियुक्त पत्र प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, रघुनाथसिंह बब्बु सरकार, अय्युब कामरेड, सेवालाल यादव, महेन्द्र यादव, भुपेन्द्र टटावत, स्वदेश क्षत्रिय, अंकित श्रीवास्तव, प्रेम यादव, नरेन्द्र रघुवंशी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र शेखावत, विनय सिंगोटिया, मोन्टु ठाकुर, जीतु ठाकुर आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
Post a Comment