Nagda(mpnews24)। श्री गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट महिदपुर रोड, स्थानीय मंदिर परिसर पर गायत्री परिवार, हरिद्वार के प्रमुख प्रणव पंड्या के सुपुत्र डॉ. चिन्मय पंड्या का नागदा नगर आगमन हुआ। इस अवसर पर श्री पण्ड्या द्वारा गायत्री रचनात्मक ट्रस्ट का अवलोकन कर सभी परिजनों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया गया, साथ ही स्वावलंबन योजना के तहत निर्मित उत्पादों की जानकारी प्राप्त की गयी। गायत्री परिवार के सभी गणमान्य जन, सेवार्थी गण उपस्थित रहे। जानकारी श्री गायत्री रचनात्मकक परिवार ट्रस्ट के दुर्गाबख्शजी द्वारा दी गई।
Post a Comment